Advertisment

उप-राष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू जीते, गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोट से हराया, पीएम मोदी ने दी बधाई

वेंकैया नायडू बनेंगे देश के नए उपराष्ट्रपति। शनिवार को हुए चुनाव में उन्हें 516 वोट मिले वहीं, गोपालकृष्ण गांधी को केवल 244 वोट मिले।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
उप-राष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू जीते, गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोट से हराया, पीएम मोदी ने दी बधाई

वेंकैया नायडू (फोटो-ANI)

Advertisment

उप-राष्ट्रपति के लिए शनिवार को हुए चुनाव को एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने जीत लिया है। वेकैंया नायडू को 516 वोट मिले जबकि उनके मुकाबले गोपालकृष्णा गांधी को केवल 244 वोट मिले।

इससे पहले उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शाम पांच बजे तक हुई। मताधिकार प्राप्त 785 संसद सदस्यों में से 771 सदस्यों ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कुल 98.21 फीसदी मतदान हुआ।

मतदान खत्म होने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकुल पांडेय ने संसद भवन में संवाददाताओं से कहा कि मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक निर्वाचक मंडल के 785 सदस्यों में से 771 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया।

मतदान की शुरुआत में वोट डालने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू रहे।

उप-राष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट डालते हैं। वोटिंग का अधिकार नामित सदस्यों के पास भी होता है। सीक्रेट बैलेट के जरिये होने वाले मतदान में विशेष पेन के इंक का इस्तेमाल होता है।

Live Updates:-

# गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर वेंकैया नायडू को जीत की बधाई दी। राजनाथ सिंह ने लिखा, 'मैं उनके भविष्य में और सफलताओं की कामना करता हूं।'

# नायडू की पत्नी उषा ने वेंकैया नायडू को मिठाई खिलाकर उन्हें दी बधाई

वेंकैया नायडू ने जीत के बाद वोट देने वाले सांसदों को कहा शुक्रिया। ट्वीट कर कहा- 'मैं वादा करता हूं कि संविधान को सबसे ऊपर रखूंगा और मेरे पूर्व के लोगों द्वारा स्थापित किए गए उच्च मापदंडो को जारी रखूंगा।'

उप-राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में अपने आवास पर वेंकैया नायडू

उप-राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में स्थित वेंकैया नायडू के पैतृक गांव चवाटापालेम में मनाई जा रही है खुशी

नतीजों के फैसले के बाद कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'हम हारे या जीते लेकिन विपक्ष कभी विचारधारा को लेकर समझौता नहीं करेगा। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने एनडीए के खिलाफ मतदान किया।'

# आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने भी नायडू को जीत की दी बधाई

# प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर वेंकैया नायडू को जीत की बधाई दी। मोदी ने लिखा, 'मुझे भरोसा है कि नायडू पूरी निष्ठा से देश की सेवा करेंगे।'

# नतीजों के फैसले के बाद गोपालकृष्णा गांधी ने दी नायडू को जीत की बधाई 

# वेंकैया नायडू बनेंगे देश के नए उपराष्ट्रपति, चुनाव में उन्हें मिले 516 वोट, गोपालकृष्ण गांधी को केवल 244 वोट 

#  वेंकैया नायडू मतगणना के पहले चरण में आगे, गोपाल कृष्ण गांधी वेंकैया नायडू से काफी पीछे

बीजेपी से विजय गोयल और संवर लाल जाट ने नहीं डाला वोट, तृणमूल कांग्रेस के कुणाल घोष, तपस पॉल, प्रतिमा मंडल और अभिषेक बनर्जी ने भी नहीं किया मतदान

# उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले गए मतदान की गिनती शुरू

मतदान खत्म, 98.21% हुई वोटिंग, शाम 6 बजे से गिनती होगी शुरू

# दोपहर 3 बजे तक 785 सांसदों में 761 ने डाला वोट...मतदान जारी

# दोपहर 3 बजे तक 96.94 प्रतिश वोटिंग

दोपहर 1 बजे तक 90.83 प्रतिशत वोटिंग

# बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने डाला वोट

राजनाथ सिंह ने वोट डालने के बाद कहा, शाम तक साफ हो जाएगा कौन जीतेंगे

# कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मनमोहन सिंह ने डाला वोट

# केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, लाल कृष्ण आडवाणी ने डाला वोट

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

# वोट डालने के लिए संसद पहुंचे एम वेंकैया नायडू

#  विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने कहा, एनडीए उम्मीदवार नायडू अनुभवी हैं, हमारे बीच में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं

#  नायडू ने कहा, मैं व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहा हूं, मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं

 वेंकैया नायडू ने वोटिंग शुरू होने से पहले कहा, ज्यादातर दल मेरी उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं

# संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

संसद के दोनों सदनों के 787 सदस्यीय प्रभावी निर्वाचक मंडल के बीच नायडू बहुत बेहतर स्थिति में हैं। एनडीए को लोकसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल है और दक्षिण भारत के कुछ राजनीतिक दलों का भी समर्थन हासिल है। 

लोकसभा में अभी 543 और राज्यसभा में 244 सदस्य हैं। लोकसभा में दो सीट रिक्त हैं जबकि राज्यसभा में एक।

बीजेपी पदाधिकारियों के मुताबिक, एनडीए के राज्यसभा के 81 सदस्यों और लोकसभा के 338 सदस्यों के अलावा दोनों सदनों में अन्नाद्रमुक के 50, वाईएसआर कांग्रेस के 10 और तेलंगाना राष्ट्र समिति के 14 सदस्य भी नायडू के पक्ष में मत देंगे।

और पढ़ें: वेंकैया नायडू, RSS कार्यकर्ता से उप राष्ट्रपति उम्मीदवार तक का सफर

इस तरह 493 सदस्यों के साथ नायडू 394 के जरूरी आंकड़े को आसानी से पार कर लेंगे। बीजेपी को तो 500 मतों के मिलने की उम्मीद है।

महात्मा गांधी के पौत्र, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल व पूर्व राजनयिक गोपालकृष्ण गांधी विपक्ष के उम्मीदवार हैं। उन्हें कांग्रेस, वामदल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस का समर्थन हासिल है।

अब एनडीए में शामिल हो चुके जनता दल (यू) ने भी गांधी को समर्थन देने का ऐलान किया हुआ है। गांधी को जरूरी मतों का आधा भी मिलने की उम्मीद नहीं है।

वर्तमान उप राष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वह 11 अगस्त 2007 से इस पद पर हैं। 11 अगस्त 2012 को वह दोबारा इस पद पर चुने गए थे।

और पढ़ें: अबु दुजाना के ऑडियो क्लिप से खुलासा, घाटी में पांव फैला रहा है अल-कायदा

HIGHLIGHTS

  • उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए शाम पांच बजे तक डाले गए वोट
  • वेंकैया नायडू ने गोपालकृष्णा गांधी को 272 वोटों से हराया
  • 785 संसद सदस्यों में से 771 सदस्यों ने डाला था वोट, नायडू को 516 मत

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP congress vice presidential election 2017 NDA candidate M Venkaiah Naidu Oppositions candidate Gopal Krishna Gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment