तीसरे दिन भी संसद रही ठप, आज़ाद बोले, मैं नहीं, सरकार मांगे माफी

विपक्ष की एकजुटता और सरकार के नोटबंदी के फैसले पर टिके रहने के बयान के बाद तीसरे दिन भी संसद में हंगामे के आसार है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
तीसरे दिन भी संसद रही ठप, आज़ाद बोले, मैं नहीं, सरकार मांगे माफी
Advertisment

नोटबंदी को लेकर तीसरे दिन भी संसद नहीं चल पाई। विपक्ष की एकजुटता और सरकार के नोटबंदी के फैसले पर टिके रहने के बयान के बाद तीसरे दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में काम नहीं हो पाया। संसद के दोनों सदनों को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद गुलाम नबी आज़ाद के विवादीत बयान पर बीजेपी सांसदों ने माफी की मांग की। हालांकि इस बयान को राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है।  बीजेपी की मांग पर आज़ाद ने कहा कि नोटबंदी से हो रही परेशानी के लिये सरकार को माफी मांगनी चाहिये। 

विपक्ष नोटबंदी को लेकर दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है। तृणमूल कांग्रेस ने तो इस मामले में सरकार को तीन दिनों के भीतर नोटबंदी के फैसले को वापस लिए जाने की चेतावनी तक दे डाली है। ममता बनर्जी नोटबंदी के खिलाफ सबसे अधिक मुखर रही हैं।

लाइव अपडेट:

राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

 राज्यसभा दोपहर बाद 2.30 बजे तक स्थगित

 लोकसभा सोमवार तक स्थगित

 हम लोकसभा में नियम 56 के तहत स्थगन प्रस्ताव चाहते हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे

संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है और विपक्ष को बहस से भागना नहीं चाहिए

 भारी हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

 

राज्यसभा 11.30 के लिए स्थगित 

 

भारी हंगामे के कारण लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

 राज्यसभा में हंगामा, सरकार के की गुलाम नबी आजाद से देश से माफी मांगने की अपील

 

बीजेपी ने लोकसभा सांसदों को संसद में मौजूद रहने के लिए जारी किया व्हिप

प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले अरुण जेटली, वेंकैया नायडु और अनंत कुमार के साथ की बैठक

 इस बीच सरकार ने विपक्ष पर बढ़त बनाने की रणनीति के तहत राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के उरी हमले से जुड़े बयान को मुद्दा बनाने की तैयारी कर चुकी है। संसद के शीतकालीन सत्र में दो दिनों लगातार हंगामें की भेंट चढ़ चुका है।

वहीं सरकार ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल नोटबंदी की आड़ लेकर संसद को बाधित करने के बहाने तलाश रहा है। विपक्षी दलों ने नोटबंदी की जानकारी लीक होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसका जवाब देने तथा इसकी जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग कर रहा है। हालांकि सरकार ने विपक्ष की इस मांग को खारिज कर दिया है।
शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कर दिया था कि सरकार नोटबंदी के फैसले को वापस नहीं लेने जा रही है।

सूचना प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सदन के नियमों और स्थापित चलन के मुताबिक सरकार की ओर से चर्चा का जवाब संबंधित मंत्री या कोई अन्य व्यक्ति देंगे।
लोकसभा में मतदान के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने की मांग पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी। सरकार हालांकि नियम 193 के तहत चर्चा कराना चाहती थी।

HIGHLIGHTS

  • नोटबंदी को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दो दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुका है
  • विपक्षी दल नोटबंदी पर संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे है
Parliament Winter Session Opposition Goverment
Advertisment
Advertisment
Advertisment