पीएम मोदी का पाक पर बड़ा हमला,जो देश आतंकवाद,हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं उन्हें अलग-थलग पड़ चुके हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में तीन दिनों के रायसीना वार्ता को संबोधित कर रहे हैं। ये वार्ता 17 से 19 जनवरी तक चलेगी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पीएम मोदी का पाक पर बड़ा हमला,जो देश आतंकवाद,हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं उन्हें अलग-थलग पड़ चुके हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में तीन दिनों के रायसीना वार्ता को संबोधित कर रहे हैं। ये वार्ता 17 से 19 जनवरी तक चलेगी।

ये कार्यक्रम दिल्ली के ताज पैलेस होटल में हो रहा है जहां पीएम मोदी लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस वार्ता की थीम है विचारों में भिन्नता के साथ नई सामान्य- सभी पक्षों को जाना और उनके विचारों का सम्मान करना है।

लाइव अपडेट

- पीएम मोदी ने चीन को लेकर कहा कि दो बड़े पड़ोसी देशों में अपने मूल हितों को लेकर मतभेद होना स्वाभाविक है।

- अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बातचीत में दोनों देशों के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने पर जोर दिया है: पीएम मोदी

- जो देश आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं वो अब अलग-थलग हो चुके हैं: पीएम मोदी

- रूस हमारा दोस्त है। मैं वहां के राष्ट्रपति पुतिन से काफी लंबी बातचीत की है।

- हमारे रिश्ते में शांति और प्रगति के लिए हमें अपने मूल हितों में संवेदनशीलता और सम्मान दिखाने की जरूरत है

- एशिया में सिर्फ भारत नहीं ला सकता शांति, पाकिस्तान को आतंक का रास्ता छोड़ना होगा : नरेंद्र मोदी

- दुनिया में कई स्तरों पर और कारणों से लगातार गहरा परिवर्तन हो रहा है : नरेंद्र मोदी

- नॉन स्टेट एक्टर हमारे चुनौतियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ा रहे हैं: नरेंद्र मोदी

Non state actors are significant contributors to the spread of challenges we face: PM Modi pic.twitter.com/rrYsjg6uX0

— ANI (@ANI_news) January 17, 2017

कार्यक्रम में सभी देशों के पूर्व मुखिया, विदेशी चिंतक और विदेश नीती पर चर्चा करने के कई चिंतक मौजूद हैं।

narender modi ' Raisina Dialogue e second Raisina Dialogue central gov
Advertisment
Advertisment
Advertisment