गुटनिरपेक्ष सम्मेलन (नैम समिट) में भारत ने उरी हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज किया है। भारत ने कहा है कि इन आतंकी हमलों से पाकिस्तान ने जता दिया है कि वो “वार्ता” की जगह “ज़हर” के इस्तेमाल में विश्वास रखता है। भारत ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान का आतंक को समर्थन “शरारतपूर्ण” औऱ “घातक” है।
लाइव अपडेट-
# हमले के बाद आई मृत आतंकियों की पहली तस्वीर
Bodies of four terrorists killed in Uri (Jammu and Kashmir) encounter yesterday. pic.twitter.com/YRRHgV36Y9
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
# सिपाही के विकास जनार्दन का दिल्ली के आर आर हॉस्पिटल में निधन। शहीदों का संख्या बढ़कर 18 हुई।
# उरी हमले में पाकिस्तान के हाथ होने के सुबूत पाए गए। जीपीएस ट्रैकर से मूवमेंट की शुरुआत पाकिस्तान से। हथियारों पर पाकिस्तान के मार्क, जिसे DGMO स्तर पर बातचीत के दौरान सुबूत के तौर पाकिस्तान को सौंपा जाएगा।
Sources: India to present all actionable evidence if required at international bodies #Uriattack
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
Sources: PM Level meeting gives nod to diplomatically isolate Pakistan at every international grouping. #UriAttack
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
Patna (Bihar): BJP youth wing stage protest against Pakistan over #UriAttack pic.twitter.com/88u81jy9uM
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
Delhi: Meeting underway with PM Modi at 7RCR, HM Rajnath Singh, Defence Minister, NSA present #UriAttack pic.twitter.com/caPaTrDbq3
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
# बैठक में NSA और आर्मी चीफ भी मौजूद
# उरी हमले पर प्रधानमंत्री की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक शुरू
# उरी हमलों की समीक्षा के लिये गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक शुरू
ये भी पढ़ें:अस्तित्व को खतरा होने पर करेंगे परमाणु हमलाः पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
Ghazipur (Uttar Pradesh): Father of Sepoy Harinder Yadav who lost his life in #UriAttack, yesterday pic.twitter.com/EeyZhv6LRJ
— ANI UP (@ANINewsUP) September 19, 2016
Delhi: High level review meet chaired by HM begins. IB Chief, Army Chief, DGMO arrive for the meet. #UriAttack pic.twitter.com/ikSMk88PW7
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
# पाकिस्तान में हो रहे सार्क सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर अंतिम फैसला नहीं: सूत्र
# उरी आतंकी हमले पर समीक्षा के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात।
# गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, बैठक में रक्षा मंत्री, आईबी के निदेशक, रॉ प्रमुख, गृहसचिव, रक्षा सचिव, बीएसएफ के निदेशक, सीआरपीएफ के निदेशक, और गृमंत्रालय के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी होंगे शामिल।
# रक्षा मंत्री मनोहर परिकर उरी में हुए हमलों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे जानकारी
# इस तरह की घटना भारत की सरकारों की लचर नीति का परिणाम: एनके कालिया (शहीद कै. कालिया के पिता)
# इस तरह की घटनाएं पीड़ा देती हैं: एनके कालिया (शहीद कै. कालिया के पिता)
# यूएन के महासचिव बान की मून ने उरी हमले की निंदा की।
ये भी पढ़ें: उरी हमला: इन 17 शहीदों के शौर्य को देश हमेशा याद रखेगा
जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज़ ने कश्मीर मुद्दा उठाया तब विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आतंकियों का समर्थन करता है।
विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने कहा कि भारत ने लिखित तौर पर अपना विरोध नैम में दर्ज़ किया है। उन्होंने कहा, नैम बैठक के दौरान भी इस तरह का आतंकी हमला पाकिस्तान के “शरारतपूर्ण” औऱ “घातक” मंशा को जाहिर करता है।
उन्होंने कहा, “उरी में आतंकी हमलों से पाकिस्तान ने जता दिया है कि वो “वार्ता” की जगह “ज़हर” के इस्तेमाल में विश्वास रखता है। हम इस तरह की निर्दयता को स्वीकार नहीं कर सकते।”
ये भी पढ़ें: #UriAttack: आतंकी हमले के आरोप को पाकिस्तान ने किया खारिज़, भारत से मांगा सबूत
उरी में हुआ आतंकी हमला एक भयंकर घटना है और इससे न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया सकते में है। पाकिस्तान को समझना चाहिये इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जएगा।
इधर कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति का जायज़ा लेने के लिये केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सोमवार को श्रीनगर जा रहें हैं।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस दौरान महर्षि राज्य के अधिकारियों, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठकें कर स्थिति की समीक्षा करेंगे
इसके अलावा केंद्रीय गृह सचिव प्रदेश के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात कर सकते हैं। राज्यपाल औऱ मुख्यमंत्री से गृह सचिव जम्मू कश्मीर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करेंगे।
रविवार सुबह उरी में हुए एक आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए। इस हमले के दौरान हुई मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकवादियों को भी मार गिराया।
Source : News Nation Bureau