लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) का दामन थाम लिया. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर वह एनडीए में शामिल हुए हैं. सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात का ऐलान किया. नड्डा ने उनका बीजेपी के परिवार में स्वागत किया. चिराग पासवान एनडीए की होने वाली बैठक से एक दिन पहले शामिल हुए हैं. मंगलवार को एनडीए के 38 दलों की बैठक होने जा रही है. बीजेपी ने दावा किया है कि अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन में अभी तक 36 दल शामिल हो चुके हैं. आगे भी कई दलों के आने की संभावना है.
जेपी नड्डा ने ट्विटर पर चिराग पासवान के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि चिराग पासवान जी से दिल्ली में भेंट हुई. उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं.
चिराग पासवान ने इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एक ट्वीट के जरिये जल्द ही एनडीए में शामिल होने के संकेत दिए थे और सोमवार को चिराग पासवन दिल्ली में नड्डा के आवास पर एनडीए में शामिल हो गए.