LK Advani Bharat Ratna: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपप्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. भारत रत्न सम्मान की घोषणा के बाद लालकृष्ण आडवाणी के परिवार में खुशी की माहौल है. इसके साथ ही उनको बधाई देने वालों का भी सिलसिला शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एलके आडवाणी लोगों और मीडिया का अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Daughter of veteran BJP leader LK Advani, Pratibha Advani shares sweets with him and hugs him.
Government of India announced Bharat Ratna for the veteran BJP leader. pic.twitter.com/zdYrGumkAq
— ANI (@ANI) February 3, 2024
पिता को भारत रत्न मिलने पर क्या बोली बेटी प्रतिभा
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा कि जीवन भर वे(लालकृष्ण आडवाणी) कम शब्दों वाले इंसान रहे लेकिन स्वाभाविक तौर पर उनकी आंखों में आंसू थे. इस बात की संतुष्टी और खुशी दोनों है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया. उनके जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना बहुत बड़ी बात है..."
#WATCH | Pratibha Advani says, "He is very overwhelmed. He is a man of few words. But he had tears in his eyes. He has this joy and satisfaction that he dedicated his entire life in service of the nation. So, we are very happy..." https://t.co/xj8Ag5Qnfk pic.twitter.com/fdOwvrEjTJ
— ANI (@ANI) February 3, 2024
यह खबर भी पढ़ें- LK Advani Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी को मिलने लगीं बधाई, क्या बोले ये नेता?
मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा कि मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है... निश्चित ही आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका दादा(लालकृष्ण आडवाणी) के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है. मैंने जब दादा को बताया तो वे बहुत खुश थे. उन्होंने यही बात बोली कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया और देश के शुक्रगुजार हैं..."
यह खबर भी पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान, PM मोदी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
#WATCH | Jayant Advani, veteran BJP leader LK Advani’s son, reacts on Bharat Ratna for his father.
He says, "...My family and I are extremely delighted on this new development. I would like to thank PM Narendra Modi for conferring this award on my father...My father's… pic.twitter.com/29FJGrm0CP
— ANI (@ANI) February 3, 2024
बेटे जयंत आडवाणी ने दिया यह बयान
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनके बेटे जयंत आडवाणी ने कहा कि कुछ समय पहले मैंने इस खबर के बारे में सुना कि मेरे पिता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मेरा परिवार इससे बेहद प्रसन्न है. मैं मेरे पिता को इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं... मेरे पिता का योगदान सराहनीय है..."
Source : News Nation Bureau