LK Advani Bharat Ratna: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात की घोषणा की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. एलके आडवानी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद उनको बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के भीष्म पितामह लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार को मैं अपने और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से धन्यवाद करता हूं."
#WATCH BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "...भाजपा के भीष्म पितामह लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार को मैं अपने… pic.twitter.com/hPkgNbjw30
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय, उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता तथा राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित करने वाले उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला है. राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में किए गए उनके अथक प्रयास हम सभी के लिए अद्वितीय प्रेरणा के स्रोत हैं. आदरणीय आडवाणी जी को हार्दिक बधाई!
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath tweets, "The decision to award Bharat Ratna to Lal Krishna Advani is a move to honour the decades of his service to the nation, commitment for the integrity of the country and setting high standards of morality in political life..." pic.twitter.com/e3Wv1CnMe9
— ANI (@ANI) February 3, 2024
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता, श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है. वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं. आडवाणीजी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है. भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने में भी उनकी महती भूमिका रही है. एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उन्होंने अपनी विद्वता, संसदीय एवं प्रशासनिक क्षमता से देश और लोकतंत्र को मज़बूत किया है. उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना हर भारतवासी के लिए हर्ष का विषय है. मैं इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूँ एवं आडवाणीजी का अभिनंदन करता हूँ.
Defence Minister Rajnath Singh expresses his joy over the announcement of Bharat Ratna for veteran BJP leader Lal Krishna Advani. pic.twitter.com/bZCclapB8N
— ANI (@ANI) February 3, 2024
BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे प्रेरणास्रोत लालकृष्ण आडवाणी का भारत रत्न से सम्मानित किया जाना हमारे और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश और समाज को समर्पित किया... उन्होंने और अटल बिहारी वाजपेयी ने भाजपा के विस्तार में अहम भूमिका निभाई..."
#WATCH | On the announcement of Bharat Ratna for veteran BJP leader Lal Krishna Advani, Union Minister Nitin Gadkari says, "Awarding Bharat Ratna to our source of inspiration Lal Krishna Advani is a proud moment for us and the entire country. He dedicated his entire life to the… pic.twitter.com/sJlwb77meT
— ANI (@ANI) February 3, 2024
BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर मैं उन्हें अपने और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से बहुत बधाई देता हूं. मैं भारत सरकार और PM मोदी का आभार मानता हूं.
#WATCH | On the announcement of Bharat Ratna for veteran BJP leader Lal Krishna Advani, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "Atal-Advani built a place for themselves in the BJP since the days of Jana Sangh...I would like to congratulate Lal Krishna Advani for the Bharat Ratna. I… pic.twitter.com/AJwS5wUNRZ
— ANI (@ANI) February 3, 2024
BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर BRS MLC के.कविता ने कहा कि यह अच्छी बात है कि राम मंदिर भी बन गया, लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न भी मिल रहा है. भाजपा का एजेंडा पूरा होते हुए नजर आ रहा है, मैं लालकृष्ण आडवाणी को बहुत-बहुत बधाई देती हूं."
#WATCH | Hyderabad: BRS MLC K Kavitha says, "Yesterday during a public meeting he (Revanth Reddy) announced that a grand event will be organised by the Telangana government and Priyanka Gandhi will be called for that. So, we have a question from the CM (Revanth Reddy), why… pic.twitter.com/gggetojMEx
— ANI (@ANI) February 3, 2024
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम सब लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हैं... उन्होंने सूचिता के साथ पूरा जीवनकाल व्यतीत कर दिया और देश को अपने शासन काल में ऊंचाईयों पर ले जाने का काम किया... मैं प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार व्यक्त करता हूं..."
#WATCH | On the announcement of Bharat Ratna for veteran BJP leader Lal Krishna Advani, Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak says, "...We all extended heartiest congratulations to Lal Krishna Advani. The kind of work that has been done in the state and across the country under… pic.twitter.com/9Xi5HX7CAq
— ANI (@ANI) February 3, 2024
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनके बेटे जयंत आडवाणी ने कहा कि कुछ समय पहले मैंने इस खबर के बारे में सुना कि मेरे पिता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मेरा परिवार इससे बेहद प्रसन्न है। मैं मेरे पिता को इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं... मेरे पिता का योगदान सराहनीय है..."
#WATCH | Jayant Advani, veteran BJP leader LK Advani’s son, reacts on Bharat Ratna for his father.
He says, "...My family and I are extremely delighted on this new development. I would like to thank PM Narendra Modi for conferring this award on my father...My father's… pic.twitter.com/29FJGrm0CP
— ANI (@ANI) February 3, 2024
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलना हम जैसे कार्यकर्ताओं के लिए बहुत उत्साह की बात है... जितनी सादगी से उन्होंने अपना जीवन जीया है और जितनी सहजता से वे सब कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते रहे हैं, सचमुच उन्हें भारत रत्न मिलना भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का विषय है."
Source : News Nation Bureau