रविवार की रात 9 बजे पूरा देश कोरोनावायरस (Corona Virus) के खिलाफ जंग में एकजुड होकर खड़ा हो उठा. कोविड -19 (COVID-19) से जंग के खिलाफ पीएम मोदी ने देश वासियों से से ये अपील की थी कि रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे घर की लाइट बंद करके अपने छत पर या फिर बॉलकनी में एक दीपक प्रज्जवलित करें यह चाहे दीपक हो, कैंडिल हो या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट हो. पीएम मोदी ने पिछले कुछ दिनों से चल रहे लॉक डाउन के बाद ऐसा करने की देशवासियों से अपील की, ताकि आप जब बालकनी या छत पर जाएं और सबके घरों में दीपक जलता हुआ देखने के बाद आप खुद को कोरोना से जंग में अकेला न समझें. पीएम के इस आह्वान को देशवासियों ने सिर माथे पर लेते हुए खूब दीपक जलाए.
इस अवसर पर इतने दीपक दिखाई दिए कि मानों ऐसा लग रहा हो कि दीपावली का त्योहार इस बार अप्रैल के महीनें में ही आ गया हो. दीपक जलाने की इस मुहिम में देशवासियों के अलावा खुद पीएम मोदी और देश के अन्य दिग्गज नेताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने घरों में रात 9 बजे लाइटें बंद कर अपने घरों की बालकनियों में दीपक जलाकर पहुंच गए थे.
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ pic.twitter.com/4DeiMsCN11— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
पीएम मोदी भी पीएमओ पर दीपक प्रज्जवलित करने आए और दीपक जलाते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दीपक जलाते हुए तस्वीरों को पोस्ट किया और लिखा शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते. पीएम मोदी के इस ट्वीट को देखते ही देखते 50 हजार से भी ज्यादा लोगों ने रीट्वीट कर दिया और 194 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया.
Gujarat: Mother of PM Modi, Heeraben, lights an earthen lamp after turning off all lights at her residence. India switched off all the lights for 9 minutes at 9 PM today & just lit a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against #Coronavirus as per PM's appeal. pic.twitter.com/qPQqXAB6Jf
— ANI (@ANI) April 5, 2020
वहीं पीएम मोदी की माता हीराबेन ने भी पीएम मोदी की इस अपील में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. पीएम मोदी की मां हीराबेन अपने आवास पर सभी लाइट बंद करने के बाद मिट्टी का दीपक जलाती हैं. भारत ने आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी लाइट बंद कर दी और पीएम की अपील के अनुसार Coronavirus के खिलाफ भारत की लड़ाई को चिह्नित करने के लिए सिर्फ एक दीया जलाया.
President Ram Nath Kovind with the First Lady&members of his family joined citizens in demonstrating collective solidarity&positivity by lighting candles at 9 PM. He expressed his gratitude towards every Indian for showing resolve in fight against COVID19: President’s Secretariat pic.twitter.com/djCWt6U9fG
— ANI (@ANI) April 5, 2020
वहीं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पीएम मोदी के इस आह्वान पर बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और देश की प्रथम महिला व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रात्रि 9 बजे मोमबत्ती जलाकर, सभी देशवासियों की सामूहिक एकजुटता और सकारात्मकता का परिचय दिया. COVID-19 का सामना करने में हर भारतीय के अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प के लिए राष्ट्रपति ने सभी का आभार व्यक्त किया.
At home, 9 pm: lighting diyas for some moments of mindfulness and thinking of our community, even as we work day and night as one nation: Finance Minister Nirmala Sitharaman. #COVID19 pic.twitter.com/tDTvbiKlpo
— ANI (@ANI) April 5, 2020
वित्त मंत्री निर्मलासीतारमण ने भी पीएम मोदी की इस अपील को सिर माथे पर लेते हुए रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइटें बंद करके हाथों में दीपक लिए अपनी बालकनी में पहुंची.
Union Minister Ravi Shankar Prasad lights up candles in his house. Prime Minister Narendra Modi had appealed to the nation to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes,& just light a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against #Coronavirus. pic.twitter.com/3gShf3LmUZ
— ANI (@ANI) April 5, 2020
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के दौरान रविवार की रात को पीएम मोदी के आह्वान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी अपने घरों की लाइटें बंद करके हाथों में मोमबत्ती लेकर बालकनी में पहुंचे और दीपक जलाकर देश को कोरोना के खिलाफ जंग से लड़ने में देशवासियों के इरादों को मजबूती दी.
Defence Minister Rajnath Singh lights up earthen lamps along with his family. PM had appealed to the nation to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes,& just light a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against #Coronavirus pic.twitter.com/EB5nFzu9xO
— ANI (@ANI) April 5, 2020
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के दौरान रविवार की रात को पीएम मोदी के आह्वान पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने घरों की लाइटें बंद करके हाथों में मोमबत्ती लेकर बालकनी में पहुंचे और दीपक जलाकर देश को कोरोना के खिलाफ जंग से लड़ने में देशवासियों के इरादों को मजबूती दी. आपको बता दें कि पीएम ने राष्ट्र से अपील की थी कि रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की सभी लाइटें बंद कर दें, और Coronavirus के खिलाफ भारत की लड़ाई को चिह्नित करने के लिए सिर्फ एक मोमबत्ती, 'दीया', या टॉर्च जलाएं.
Delhi: Home Minister Amit Shah lights earthen lamps after turning off all lights at his residence. PM had appealed to the nation to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes,& just light a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against #Coronavirus pic.twitter.com/J8HvaGCfCL
— ANI (@ANI) April 5, 2020
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के दौरान रविवार की रात को पीएम मोदी के आह्वान पर केंद्रीय गह मंत्री अमित शाह ने भी अपने घरों की लाइटें बंद करके हाथों में मोमबत्ती लेकर बालकनी में पहुंचे और दीपक जलाकर देश को कोरोना के खिलाफ जंग से लड़ने में देशवासियों के इरादों को मजबूती दी. आपको बता दें कि पीएम ने राष्ट्र से अपील की थी कि रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की सभी लाइटें बंद कर दें, और Coronavirus के खिलाफ भारत की लड़ाई को चिह्नित करने के लिए सिर्फ एक मोमबत्ती, 'दीया', या टॉर्च जलाएं.
Lok Sabha Speaker Om Birla lights up earthern lamps along with family. Prime Minister Narendra Modi had appealed to the nation to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes,& just light a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against #Coronavirus pic.twitter.com/cRSaJBnxxj
— ANI (@ANI) April 5, 2020
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के दौरान रविवार की रात को पीएम मोदी के आह्वान पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी अपने परिवार के साथ घरों की लाइटें बंद करके हाथों में मोमबत्ती लेकर बालकनी में पहुंचे और दीपक जलाकर देश को कोरोना के खिलाफ जंग से लड़ने में देशवासियों के इरादों को मजबूती दी. आपको बता दें कि पीएम ने राष्ट्र से अपील की थी कि रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की सभी लाइटें बंद कर दें, और Coronavirus के खिलाफ भारत की लड़ाई को चिह्नित करने के लिए सिर्फ एक मोमबत्ती, 'दीया', या टॉर्च जलाएं.
Source : Ravindra Singh