17 मई तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा बैन, DGCA ने सर्कुलर जारी कर कही ये बात

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सर्कुलर जारी किया है. इसके मुताबिक 17 मई तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान उड़ान नहीं भरेगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Imaginative Pic

17 मई तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा बैन( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

देश में लॉकडाउन (Lockdown) एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. गृहमंत्रालय ने शुक्रवार को इस बाबत गाइडलान जारी करते हुए बताया कि लॉकडाउन दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है. जिसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सर्कुलर जारी किया है. इसके मुताबिक 17 मई तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान उड़ान नहीं भरेगी.

मतलब वो लोग जो वतन वापसी करना चाहते थे या एक राज्य से दूसरे राज्य अपनों के पास जाना चाहते थे उन्हें अभी इंतजार करना होगा. हालांकि डीजीसीए(DGCA) ने पहले की तरह कार्गो फ्लाइट या डीजीसीए की मंजूरी से चलने वाले फ्लाइट को उड़ान भरने की परमिशन दी है.

डीजीसीए ने बताया कि एयरलाइन कंपनियों को आने वाले दिनों में सूचना दी जाएगी कि घरेलू या अंतरराष्ट्रीय विमान कब से उड़ान भरना शुरू कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:पीएम मोदी ने वित्त मंत्री सीतारमण और शाह के साथ की अहम बैठक, जल्द हो सकती है दूसरे राहत पैकेज का ऐलान

बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ बैठक की. बैठक क बाद जो बयान सामने आया उसके मुताबिक अधिक राजस्व के साथ-साथ हवाई अड्डों पर अधिक दक्षता लाने के लिये, नागरिक उड्डयन मंत्रालय को तीन महीने के भीतर निविदा प्रक्रिया शुरू करके पीपीपी आधार पर छह और हवाई अड्डों को सौंपने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कहा गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में ट्विट किया कि बैठक में विमानन क्षेत्र से संबंधित पहलुओं की समीक्षा की गयी. उन्होंने लिखा, ‘इनमें हवाईअड्डों को अधिक दक्ष बनाना तथा विमानन क्षेत्र को नयी प्रौद्योगिकियों से लैस करना शामिल रहा.’

और पढ़ें:Lockdown 3.0 में खुलेंगी नाई और शराब की दुकानें, लोगों को करना पड़ेगा इन नियमों का पालन

नागरिक उड्डयन क्षेत्र को कोरोनो वायरस महामारी की बड़ी मार झेलनी पड़ रही है. इसके कारण दुनिया भर की सरकारों को लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने तथा उड़ानों को बंद करने पर मजबूर होना पड़ा है.

coronavirus lockdown DGCA Flight
Advertisment
Advertisment
Advertisment