Lockdown 5.0 लागू होगा या नहीं, लागू होगा तो उसका स्वरूप क्या होगा, लोगों को क्या छूट दी जाएगी, आने-जाने की क्या व्यवस्था होगी, किन-किन व्यापारिक गतिविधियों को छूट दी जाएगी, प्रवासी मजदूरों के लिए क्या रणनीति होगी, इस बारे में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंथन कर रहे हैं. दोनों के बीच 31 मई को खत्म हो रहे Lockdown 4.0 और आगे के लिए Lockdown 5.0 के स्वरूप को बैठक हो रही है. एक दिन पहले ग़ृह मंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया था, जिसे वे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Covid-19: कोरोना मरीजों के शवों की दुर्दशा पर दिल्ली HC ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब की
एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से बात की थी. इसके अलावा कैबिनेट सचिव ने भी सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से लॉकडाउन बढ़ाए जाने या न बढ़ाने को लेकर विमर्श किया था. 25 मार्च को पहली बार देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था और तब से लेकर अब तक इसे तीन बार बढ़ाया जा चुका है.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, गृह मंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से बात कर लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर उनके विचार जानें. गृह मंत्री ने राज्यों से यह जानना चाहा कि वे एक जून के बाद किन क्षेत्रों को खोलना चाहते हैं. अभी तक लॉकडाउन बढ़ाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों से बात कर उनके विचार जान रहे थे.
यह भी पढ़ें : 'पाताल लोक' से हटी बीजेपी नेता की तस्वीर, जानिए क्या था पूरा विवाद
पहली बार गृह मंत्री ने लॉकडाउन के एक और चरण के खत्म होने के पहले मुख्यमंत्रियों से बात कर उनके विचार जाने है. मुख्यमंत्रियों से बातचीत में क्या तय हुआ, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि अधिकांश मुख्यमंत्री लॉकडाउन को जारी रखना चाहते हैं. साथ ही वे जन-जीवन को सामान्य बनाने के लिए छूट भी दिए जाने के पक्ष में हैं. बताया जा रहा है कि अगले दो दिन में केंद्र सरकार लॉकडाउन पर कोई नया ऐलान कर देगी.
Source : News Nation Bureau