धीरे-धीरे हटाया जा सकता है लॉकडाउन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

तमिलनाडु (Tamilnadu) के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (Palaniswami) ने बुधवार को लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाने का संकेत देते हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए लोगों का सहयोग मांगा.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Edappadi-K-Palaniswami

धीरे-धीरे हटाया जा सकता है लॉकडाउन, तमिलनाडु के CM ने दिए संकेत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

तमिलनाडु (Tamilnadu) के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (Palaniswami) ने बुधवार को लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाने का संकेत देते हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए लोगों का सहयोग मांगा. आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने और लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी सरकार के द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को सूचीबद्ध करते हुए उन्होंने लोगों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया.

यह भी पढ़ेंः Covid-19: PM मोदी के राहत पैकेज के सामने फीके हैं आजाद भारत के सभी आर्थिक पैकेज

उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार के साथ पूरा सहयोग करना चाहिए.. आपके सहयोग से लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जा सकता है.’’ मुख्यमंत्री ने यहां सचिवालय में कोविड-19 को नियंत्रित करने संबंधी गतिविधियों का जायजा लेने के लिए अपनी अध्यक्षता में जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह टिप्पणी की. तमिलनाडु देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है, जहां कोविड-19 के मामले 8,000 से अधिक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी के बाद अमित शाह ने मेड इन इंडिया को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

यह बयान तब आया है, जब कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण होगा, लेकिन यह पहले के तीन चरणों से बहुत अलग होगा. लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने वाला है. मंगलवार तक, तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कुल 8,718 मामले सामने आए हैं और 61 मौतें हुई हैं.

Source : Bhasha

lockdown Tamilnadu K Palaniswami
Advertisment
Advertisment
Advertisment