Advertisment

'लॉकडाउन' Lock या Unlock, मोदी सरकार जोन के हिसाब से ले सकती है फैसला

Lockdown Part 2 खत्‍म होने में अभी केवल एक सप्‍ताह बाकी है, ऐसे में सबकी जुबान पर यही बात तैर रही है कि लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या खत्‍म होगा या फिर धीरे-धीरे इसे खोला जाएगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

'लॉकडाउन' Lock या Unlock अनलॉक, जोन के हिसाब से हो सकता है फैसला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Lockdown Part 2 खत्‍म होने में अभी केवल एक सप्‍ताह बाकी है, ऐसे में सबकी जुबान पर यही बात तैर रही है कि लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या खत्‍म होगा या फिर धीरे-धीरे इसे खोला जाएगा. पीएम नरेन्द्र मोदी ने इसी पर विचार करने के लिए सोमवार को मुख्‍यमंत्रियों के साथ मंत्रणा की थी. सरकार के सूत्रों का कहना है कि 3 मई के बाद ग्रीन जोन वाले इलाके में छूट दी जा सकती है, जबकि रेड जोन वाले इलाके अभी 'लॉक' ही रहेंगे. मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर के अनूपशहर में दो साधुओं की हत्‍या, इलाके में तनाव

कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए मोदी सरकार ने 25 मार्च को पूरे भारत में लॉकडाउन को लागू करने का ऐलान किया था. पिछले 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की मियाद बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया था. अब जबकि यह भी समयसीमा खत्‍म होने के करीब है तो सरकार का सारा ध्‍यान अब सबसे प्रभावित इलाकों को कंटेन करने की है. सरकार ने कोरोना वायरस से प्रभावित या अप्रभावित इलाकों को तीन जोन में बांटा है. जहां अधिक मरीज हैं, उन्‍हें रेड, जहां कम मरीज हैं उन्‍हें ऑरेंज और जहां कोई मरीज नहीं हैं उन्‍हें ग्रीन जोन में रखा गया है.

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का सबसे अधिक खतरा रेड ज़ोन से है. इसके बाद ऑरेंज ज़ोन है, जहां कोरोना के मरीजों की संख्या कम है लेकिन संक्रमण का ख़तरा बना हुआ है. भारत के कुल 747 जिलों में से 339 जिलों में एक भी कोराना केस सामने नहीं आया है. 180 जिलों को रेड जोन में रखा गया है तो 228 जिले ऑरेंज जोन में हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली में आज से लॉकडाउन में मिलेगी छूट, खुलेंगी ये दुकानें

मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम ने कहा कि लॉकडाउन से देश को काफी लाभ मिला है. पीएम मोदी ने राज्‍यों से लॉकडाउन का एग्‍जिट प्‍लान भी मांगा. जिन राज्‍यों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बेहतर काम किया है, पीएम नरेंद्र मोदी ने सराहना भी की और अन्‍य राज्‍यों को भी इसे अपनाने की अपील की

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus coronavirus lockdown Modi Sarkar Green Zone Chief Ministers Red Zone Lockdown 3.0 Orange Zone lockdown 2.0
Advertisment
Advertisment