Modi Cabinet: अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ना हुआ हो, लेकिन इसकी बिसात बिछना शुरू हो चुकी है. राजनीतिक दलों ने अपने-अपने मोहरे चलना भी शुरू कर दिए हैं ताकि अपनी जीत को सुनिश्चित कर सकें. या फिर दावेदारी में किसी भी तरह से कोई कोर कसर ना रह जाए. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ-साथ विदेशों का दौरा कर बीजेपी की जमीन एक बार फिर तैयार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एनडीए की बैठकों के जरिए भी आगे की रणनीति को धार दी जा रही है. इसी कड़ी में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान जल्द ही मोदी कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं.
दरअसल 18 जुलाई 2023 को नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानी एडीए की एक अहम बैठक आयोजित होने जा रही है. इस बैठक के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिराग पासवान को बुलावा भेजा है.
चिराग के नाम जेपी नड्डा का लेटर
चिराग पासवान को एनडीए की बैठक में बुलावा भेजने के लिए बीजेपी अध्यक्ष की ओर से बकायदा एक पत्र लिखा गया है. ये पत्र भी अब सोशल मीडिया से तेजी से वायरल हो रहा है. पत्र में लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान को एनडीए की बैठक में आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें - Delhi Metro Latest Update: दिल्ली मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें क्या होने वाला है?
BJP National President JP Nadda has written to the National President of Lok Janshakti Party (Ram Vilas) Chirag Paswan inviting him to the July 18 meeting of NDA in Delhi.
— ANI (@ANI) July 15, 2023
The letter states that Lok Janshakti Party (Ram Vilas) is an important part of the National Democratic… pic.twitter.com/j9pE8H29J4
कब होगी बैठक
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तमाम घटक दलों की बैठक 18 जुलाई को होने जा रही है. जाहिर के इस बैठक का अहम मुद्दा ना सिर्फ इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव होंगे बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव इसके मैन एजेंड में रहेगा. एक तरफ विपक्षी दल मीटिंगों के जरिए एकजुट होने की कोशिश में जुटे हैं तो वहीं एनडीए भी अपने कुनबे को पुख्ता कर रहा है.
नड्डा ने साफ किया रुख
जेपी नड्डा के लेटर ने एक रुख तो स्पष्ट कर दिया है कि चिराग पासवान यानी लोजपा आर को वो एनडीए का हिस्सा मानती है. बता दें कि चिराग पासवान खुद लगातार पीएम मोदी की तारीफ करते रहते हैं. उन्होंने तो खुद को पीएम मोदी का हनुमान तक कह दिया था. अब इस हनुमान को एनडीए से बुलावा आया है औऱ माना जा रहा है बीजेपी चाहती है कि हनुमान अपनी भूमिका के लिए सक्रिय हो जाए. खास तौर पर बिहार में जेडीयू और आरजेडी की जोड़ी को हिलाने के लिए ये दांव बड़ा काम कर सकता है.
यह भी पढ़ें - Mission 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सोनिया गांधी ने चली चाल चौबीसी, समझें
HIGHLIGHTS
- विपक्षी दलों की एकता के बीच एनडीए करने जा रहा अहम बैठक
- बैठक के लिए चिराग पासवान को भी भेजा गया निमंत्रण
- लोजपा-आर को एनडीए का हिस्सा मान रही बीजेपी