PM Modi Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज (रविवार) को मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इसे पीएम मोदी के दूसरे कार्यकार्य की इस तरह की आखिरी बैठक माना जा रहा है. बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले भी प्रमुख नीतिगत और शासन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पूरे मंत्रिपषद के साथ इस तरह की बैठक करते रहे हैं. हालांकि, आज होने वाली बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Google Play Store से 10 ऐप्स डिलीट करने पर सरकार हुई सख्त, अश्विनी वैष्णव ने दो टूक में दिया जवाब
इन बिन्दुओं पर हो सकती है चर्चा
आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में चुनाव आयोग आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इससे पहले शनिवार शाम बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी. चुनावी तैयारियों के लिए बीजेपी के सभी नेता और पीएम मोदी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें: BJP Candidate List पर PM मोदी का खास संदेश, कहा- 'करोड़ों को नमन...'
रविवार को राजधानी के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव स्थित सुषमा स्वराज भवन होने वाली बैठक में केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल होंगे. इस बैठक में सरकार के प्रदर्शन समेत कई अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा होने की संभावना है. एनडीए अपनी विकास योजनाओं की बदौलत और पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में आने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, कई राज्यों में जारी है झमाझम बारिश
लोकसभा चुनाव की समीक्षा शुरू
वहीं चुनाव आयोग ने भी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. निर्वाचन आयोग चुनाव कराने के लिए विभिन्न राज्यों की तैयारियों की समीक्षा कर रहा है. चुनाव आयोग ने साल 2014 में 5 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा की थी. तब देशभर में नौ चरणों में चुनाव कराए गए थे. वहीं चुनाव के परिणाम 16 मई को आए थे. वहीं 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 10 मार्च को ऐलान किया था. ये चुनाव सात चरणों में सम्पन्न हुए थे. जबकि चुनावी परिणाम 23 मई को जारी किए गए थे.
HIGHLIGHTS
- केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज
- पीएम मोदी करेंगे बैठक की अध्यक्षता
- लोकसभा चुनावों को लेकर हो सकती है चर्चा
Source : News Nation Bureau