लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी की यह जीत पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में हुई जीत से भी बड़ी जीत है. एनडीए की यह जीत रिकॉर्ड जीत है क्योंकि इससे पहले लगातार दो बार पूर्ण बहुमत में सिर्फ दो ही बार सरकार बनी थी. पहले जवाहर लाल नेहरू के समय में उसके बाद इंदिरा गांधी ही वो प्रधानमंत्री थे जिन्होंने एक सेशन के बाद दूसरे सेशन में भी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी. गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया तो वहीं बिहार में एनडीए गठबंधन को 39 सीटें मिली तो वहीं यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.कांग्रेस को यूपी से महज रायबरेली की सीट से जीत हासिल हुई है. जानिए अब तक कौन-कौन और किस-किस पार्टी के उम्मीदवारों ने जीता चुनाव.
Source : Ravindra Pratap Singh