लोकसभा चुनाव: 18 अप्रैल को इन राज्यों में दूसरे चरण में होंगे चुनाव, एक नजर अहम तारीखों पर

चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. आम चुनाव सात चरणों में होंगे जिसका शंखनाद 11 अप्रैल से होगा

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव: 18 अप्रैल को इन राज्यों में दूसरे चरण में होंगे चुनाव, एक नजर अहम तारीखों पर

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा (फोटो-IANS)

Advertisment

चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. आम चुनाव सात चरणों में होंगे जिसका शंखनाद 11 अप्रैल से होगा. आयोग ने बताया कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे का 18 अप्रैल, तीसरे का 23 अप्रैल, चौथे का 29 अप्रैल, पांचवें का छह मई, छठे का 12 मई और अंतिम यानी सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा. वहीं सभी चरणों के लिए मतगणना एक ही दिन 23 मई को होगी.

18 अप्रैल दूसरे चरण का चुनाव: 13 राज्यों की 97 सीटें- बिहार-5 सीट, यूपी- 8 सीट, छत्तीसगढ़-3 सीट, जम्मू-कश्मीर-2 सीट, कर्नाटक-14 सीट, महाराष्ट्र -10 सीट, मणिपुर- 1 सीट, ओडिशा-5 सीट, तमिलनाडु- 39 सीट, त्रिपुरा-1सीट, उत्तर प्रदेश-8सीट, पश्चिम बंगाल-3सीट , पुद्दुचेरी-1सीट, असम -5 सीट

एक नजर दूसरे चरण की अहम तारीखों पर-

19 मार्च: दूसरे चरण की अधिसूचना
25 मार्च : दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन शुरू
26 मार्च : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
27 मार्च : नामांकन पत्रों की जांच होगी
29 मार्च : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
18 अप्रैल : मतदान

91 सीटों के लिए (20 राज्यों में) मतदान 11 अप्रैल को, 97 सीटों के लिए (13 राज्य) मतदान 18 अप्रैल को, 115 (14) के लिए 23 अप्रैल को, 51 (सात) के लिए 6 मई को, 59 (सात) के लिए मतदान 12 मई को और 59 सीटों (आठ राज्य) के लिए मतदान 19 मई को होगा. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी थी.

Source : News Nation Bureau

election commission Second Phase
Advertisment
Advertisment
Advertisment