BJP National Convention: बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नेता और केंद्रीय मंत्री अधिवेशन में शामिल होने के लिए भारत मंडपम पहुंचे. बता दें कि इस अधिवेशन से सत्ताधारी बीजेपी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी. 17 और 18 फरवरी को होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रियों के अलावा राष्ट्रीय और राज्य पार्टी पदाधिकारी, सांसद और विधायकों समेत करीब 11,500 प्रतिनिधियों के भाग लेने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा आज का दिन, मिलेगा महालाभ, जानें अपनी राशि का हाल
सीएम योगी समेत यूपी के 1300 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल
दिल्ली में होने जा रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, संगठन के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत राज्य से बीजेपी के 1347 प्रतिनिधि शामिल होंगे. बता दें कि 80 लोकसभा सीटों वाला उत्तर प्रदेश हर पार्टी के लिए अहम है. ऐसे में बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति बनाना चाहती है.
पार्टी अध्यक्ष नड्डा के ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा राष्ट्रीय अधिवेशन
इससे पहले शुक्रवार को सभी राज्यों के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के प्रदेश महामंत्रियों ने राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश से अपेक्षित प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअली बैठक की. इसमें अधिवेशन के बारे में विस्तृत चर्चा हुई. आज यानी शनिवार सुबह 10 बजे पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके बाद दोपहर तीन बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ध्वजारोहण करेंगे. इसी के साथ पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Farmer Protest: भारत बंद और किसान आंदोलन के बीच आया कृषि मंत्री का बयान- जानें क्या बोले मुंडा
कल पीएम मोदी करेंगे अधिवेशन को संबोधित
आज से शुरू होने वाले अधिवेशन में पहले दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव के लिए जोश भरते नजर आएंगे. जबकि अधिवेशन के दूसरे और आखिरी दिन यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना संबोधन देंगे. इसमें वह लोकसभा चुनाव के मुद्दों और रणनीति के बारे में प्रतिनिधियों को जानकारी देंगे. इसके साथ ही अधिवेशन स्थल पर विकसित भारत के संकल्प को प्रर्दशनी के माध्मय से प्रस्तुत किया जाएगा.
ये लोग भी होंगे अधिवेशन में शामिल
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश से केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल मंत्री, प्रदेश से राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, मौजूदा और पूर्व सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा क्लस्टर के प्रभारी व संयोजक, महापौर, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया, सोशल मीडिया और आइटी सेल के प्रदेश संयोजक भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: सावधान! इन इलाकों में तेज बारिश का Alert, ओले गिरने की भी चेतावनी
HIGHLIGHTS
- बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू
- रविवार तक भारत मंडपम में चलेगा अधिवेशन
- लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी बीजेपी
-
Feb 17, 2024 12:06 ISTबीजेपी के राष्ट्र्यी अधिवेशन में शामिल होने पहुंचीं सांसद रमा देवी
BJP National Convention Live Update: शनिवार से से शुरू हुए बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के तांता लगना शुरू हो गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए भारत मंडपम पहुंचीं पार्टी सांसद रमा देवी ने कहा, "हर भारतीय का दिल भरा हुआ है. ऐसा लगता है जैसे यह स्वर्ग है. हमने जीवन में ऐसा यहां कभी नहीं देखा. राहुल गांधी कोई न्याय यात्रा नहीं कर रहे हैं, वह सिर्फ अपनी टी-शर्ट दिखा रहे हैं.''
#WATCH | Delhi: On reaching Bharat Mandapam for the two-day National Convention of the BJP, party MP Rama Devi says, "... The heart of every Indian is full. It feels like this is heaven. We had never seen something like this in our life. We hope to see this throughout... Rahul… pic.twitter.com/qyeyaQHOTK
— ANI (@ANI) February 17, 2024
-
Feb 17, 2024 11:53 ISTगुजरात की सभी सीटें जीतेगी बीजेपी- रीवाबा जड़ेजा
BJP National Convention: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचीं क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी और गुजरात से बीजेपी की विधायक रीवाबा जड़ेजा ने कहा कि, ''यह मेरे लिए पहली बार है. यह युवा जन प्रतिनिधियों के लिए एक महत्वपूर्ण और जानकारीपूर्ण सत्र होगा. इस बार हम गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 5 लाख से ज्यादा की बढ़त के साथ जीत दर्ज करेंगे.”
#WATCH | Gujarat BJP MLA Rivaba Jadeja in Delhi to attend the party's two-day National Council meeting, says," This is the first time for me. It will be an important and informative session for young public representatives...This time we will win all 26 Lok Sabha seats with a… pic.twitter.com/TsB67zfLiq
— ANI (@ANI) February 17, 2024
-
Feb 17, 2024 11:37 IST'केंद्र सरकार ने महिला सुरक्षा पर दिया ध्यान'
BJP National Convention: बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री, सांसद, मुख्यमंत्री, राज्यमंत्री और बीजेपी के पदाधिकारी पहुंचने लगे हैं. भारत मंडपम में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए जाते वक्त बीजेपी नेता और स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में महिला सुरक्षा पर जोर दिया गया है. केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल की स्थिति पर नजर रख रही है."
#WATCH | BJP leader & MoS Health Dr.Bharati Pravin Pawar arrives for BJP National Council meet in Delhi, says, "In the last 10 years, under the leadership of PM Modi, emphasis has been on women's security. The Central government is watching the situation in West Bengal." pic.twitter.com/kFymRw4MO4
— ANI (@ANI) February 17, 2024
-
Feb 17, 2024 11:31 ISTभारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी
BJP National Convention Live Update: बीजेपी का दो दिवसरीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है. अधिवेशन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम पहुंच गए हैं. रविवार तक चलने वाले इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मंत्र देंगे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at Bharat Mandapam for the two-day National Convention of the BJP. pic.twitter.com/wOkAdFCtfS
— ANI (@ANI) February 17, 2024