लोकसभा चुनाव पर अभी तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. 13 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. चुनाव आयोग की ओर से संकेत मिले हैं. चुनाव आयोग मार्च के पहले हफ्ते में पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकता है. दौरा के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बताया जा रहा है कि सात से आठ चरणों में मतदान होगा. हालांकि, अभी इस बारे में विस्तार से कोई चर्चा नहीं है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का शंखनाद हो सकता है. बता दें कि मई में मोदी सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इधर राजीतिक पार्टियों की ओर से चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. बीजेपी, कांग्रेस, आप समेत सभी दल चुनाव को लेकर देशभर में प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं.
Source : News Nation Bureau