Lok Sabha Speaker Election: देश की 18वीं लोकसभा के लिए 26 जून का दिन काफी अहम है. क्योंकि लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. हालांकि इस चुनाव के बीच एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी ताकत भी दिखा रहे हैं. मसला स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद की मांग को लेकर शुरू हुआ. इंडिया गठबंधन जहां डिप्टी स्पीकर पद की मांग के साथ ही स्पीकर पद पर सहमति की बात कह रही है वहीं एनडीए गठबंधन का कहना है कि ये शर्त उन्हें मंजूर नहीं. लिहाजा अब चुनाव हो रहा है. हालांकि इस चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन में तकरार की खबरें सामने आ रही थीं.
इंडिया गठबंधन का सहयोगी दल टीएमसी नाराज नजर आया. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने एक दिन पहले इंडिया गठबंधन के फैसले को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि उनसे बात किए बिना ही यह फैसला ले लिया गया. इस पूरे मामले में चुनाव से ठीक पहले इंडिया गठबंधन को बड़ी राहत मिली है.
यह भी पढ़ें - लोकसभा में आज स्पीकर का चुनाव, PM मोदी पेश करेंगे ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव
राहुल गांधी ने उठाया बड़ा कदम
नेता प्रतिपक्ष बन चुके राहुल गांधी अब विपक्ष को साथ लेकर चलने के लिए काम करते नजर आ रहे हैं. जैसे ही इंडिया अलायंस में ये खबरें आने लगीं कि ममता दीदी नाराज हो गई हैं तो राहुल गांधी ने बड़ा कदम उठाते हुए उनसे संपर्क किया.
राहुल गांधी एक फोन के जरिए उनसे बात कही और उनकी नाराजगी दूर करने का काम किया. माना जा रहा है कि लोकसभा स्पीकर पद के चुनाव से पहले ये इंडी अलायंस के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर है.
अभिषेक बनर्जी ने जताई थी नाराजगी
एक दिन पहले टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि के सुरेश को प्रत्याशी बनाने से लेकर चुनाव लड़ने के फैसले तक टीएमसी को इसमें शामिल ही नहीं किया गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि इसको लेकर गठबंधन ने किसी भी दल ने उनसे संपर्क नहीं साधा. जबकि मंगलवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर हुई मीटिंग में टीएमसी भी शामिल थी.
यह भी पढ़ें - Leader Of Opposition: गांधी परिवार से तीसरी बार किसी सदस्य को मिल रहा ये खास पद, जानें
Source : News Nation Bureau