Advertisment

लोकसभा को जल्द ही कागजरहित बनाया जाएगा, राजस्थान विधानसभा पहले बन चुकी है पेपरलेस

बिरला ने सदस्यों का आह्वान किया कि संसदीय पत्रों की इ-कॉपी के प्रयोग को प्रोत्साहित करें.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
लोकसभा को जल्द ही कागजरहित बनाया जाएगा, राजस्थान विधानसभा पहले बन चुकी है पेपरलेस

संसद भवन (फाइल)

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि लोकसभा को जल्द ही कागजरहित बनाया जाएगा जिससे कागज़ के उपयोग को कम करके करोड़ो रुपये की बचत की जा सके. उन्होंने कहा कि जल्द ही हार्डकॉपी और इ-कॉपी के बारे में सदस्यों की प्राथमिकता पूछी जाएगी और तदनुसार हार्डकॉपी के प्रयोग में कमी लायी जाएगी.  बिरला ने सदस्यों का आह्वान किया कि संसदीय पत्रों की इ-कॉपी  के प्रयोग को प्रोत्साहित करें.

Advertisment

इसके पहले राजस्थान विधानसभा को पेपरलेस बनाया जा चुका है. राजस्थान देश की पहली विधानसभा है जो पेपरलेस है. यहां पर विधायकों को संसदीय परंपराओं की जानकारी देने के लिए 7 जुलाई को एक कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया और समापन पूर्व पीएम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था. बिड़ला ने संसदीय परंपराओं पर जोर दिया तो डॉ. मनमोहन ने कहा विधायकों काे विकास के लिए जो राशि मिलती है उसे उन्हें पूरी जिम्मेदारी से खर्च करना चाहिए. बिड़ला ने विधानसभा में वेब पोर्टल, डैश बोर्ड और मोबाइल एप लांच किया. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

parliament Paperless Rajasthan Legislative Assembly
Advertisment
Advertisment