कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और पूर्व मंत्री मिलिंद देवड़ा के ट्वीट कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय बन सकता है. देवड़ा के किए गए ट्वीट से साबित होता है कि कांग्रेस में अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसके साथ ही मिलिंद देवड़ा और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम को लेकर मतभेद भी सामने आ गए है. कांग्रेस नेता ने मंगलवार को मुंबई कांग्रेस के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी के भीतर जारी अंदरूनी कलह से महानगर में पार्टी का जनाधार खतरे में पड़ गया है. उन्होंन लोकसभा चुनाव लड़ने की ओर भी इशारा किया है.
मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हालांकि पार्टी के आंतरिक मामलों को सार्वजनिक करने की मेरा कोई इरादा नहीं है, लेकिन हाल के एक इंटरव्यू में की गई टिप्पणी ने मुझे मुंबई की विविधता का प्रतीक बने रहने और अपने सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए मुंबई कांग्रेस की आवश्यकता के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए मजबूर किया.'
While I do not intend to discuss internal party affairs in public, remarks made in a recent interview have forced me to repeat my strong commitment towards the need for the Mumbai Congress to remain a symbol of Mumbai’s diversity and to strengthen its social fabric.
— Milind Deora (@milinddeora) February 5, 2019
उन्होंने आगे लिखा कि देश की आर्थिक और सांस्कृतिक शहर मुंबई में हमें लोगों को साथ लाने की जरूरत है. मुंबई कांग्रेस सांप्रदायिक राजनीति के लिए एक क्रिकेट पिच नहीं बन सकती है, जिसमें नेता एक दूसरे के खिलाफ खड़े किए जाएं.
In a city like Mumbai, which is our economic and cultural capital, we need to bring people together. The Mumbai Congress cannot become a cricket pitch for sectarian politics, with leaders pitted against one other.
— Milind Deora (@milinddeora) February 5, 2019
देवड़ा ने आगे लिखा, 'जो भी हो रहा है उससे मै निराश हूं और पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने के मेरे रुख से अवगत है. हालांकि मुझे केंद्रीय नेतृत्व और हमारी पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता पर पूर्ण विश्वास है. खासतौर पर मुंबई में, जहां कांग्रेस का जन्म हुआ.
I'm disappointed with what is happening - and the party is aware of my stance on fighting the Lok Sabha elections. However, I have full faith in our central leadership and its commitment to our party's ideology and principles. Especially in Mumbai, where the Congress was born.
— Milind Deora (@milinddeora) February 5, 2019
देवड़ा ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनावी अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे भारत में एक मजबूत अभियान का नेतृत्व कर रही है. अंदरूनी कलह से मुंबई में हमारे आधार को खतरा हो सकता है और यह नहीं होना चाहिए.
@INCIndia is leading a powerful, united campaign across India. Infighting cannot, and should not, be allowed to threaten our base in Mumbai. I appeal to all Congress leaders in Mumbai to unite as a team. We owe this much to our party and to Congress President @RahulGandhi.
— Milind Deora (@milinddeora) February 5, 2019
हालांकि बाद में मिलिंद देवड़ा ने सफाई देते हुए बयान दिया, 'मैं मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम और अन्य नेताओं से निवेदन करना चाहता हूं कि हमें आपसी राजनीतिक मतभेद दरकिनार कर एकजुट होकर काम करना चाहिए. मैं कहना चाहता हूं कि किभी संगठन में विचारों को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कोई अंदरूनी कलह नहीं है.'
Milind Deora, Congress on reports of a rift in Mumbai Congress: I would like to request Sanjay (Nirupam) Ji & other leaders, that we all must put aside political differences&work in unison. I would say that in any org there will be differences of opinions, there is no infighting. pic.twitter.com/8BBkOX02ts
— ANI (@ANI) February 5, 2019
बता दें कि संजय निरूपम पहले शिवसेना के नेता रह चुके हैं. उन्होंने साल 2005 में कांग्रेस का दामन थामा था और 2009 में कांग्रेस के सांसद चुने गए लेकिन 2014 में चुनाव हारने के बावजूद उन्हें मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया.