पूरा देश कोरोनावायरस (Corona Virus) के संक्रमण से परेशान है. सरकार ने कोविड -19 (COVID-19) के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन कर रखा है. देश में दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए फेसमास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. दिल्ली में फेसमास्क के अनिवार्य होने के बाद बदमाश सक्रिय हो गए हैं. दिल्ली में फेसमास्क अनिवार्य होने के बाद अचानक से लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि हो गई है. आज तड़के ही पूर्वी दिल्ली में मास्क लगाए स्कूटी सवार दो लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया है. इन लुटेरों ने एक व्यापारी की गर्दन पर चाकू रख कर 48 हजार रूपए लूट लिए.
इसके अलावा दिल्ली के करोल बाग इलाके में आनंद पर्वत के पास एक शख्स को सुनसान गली में दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. आपको बता दें कि देशभर में कोविड -19 (COVID-19) का कहर जारी है. दिन ब दिन दुनिया भर से आ रहे कोविड-19 के आंकड़ों के ग्राफ में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक दुनियाभर में 23 लाख 31 हजार से भी ज्यादा लोग कोरोनावायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो चुके हैं. इस खतरनाक वायरस ने दुनिया भर के 1 लाख 60 हजार से भी ज्यादा लोगों की जिंदगियां लील हैं. वहीं भारत में भी इस वायरस ने अब तेजी से संक्रमण दिखाना शुरू कर दिया है.
भारत में रविवार तक जारी आंकड़ों में 15 हजार 7 सौ से भी ज्यादा लोगों को अपनी जद में ले लिया है. देश के 2230 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से जंग लड़कर उसे शिकस्त देते हुए अपने घरों को वापसी भी की है. वहीं 500 से भी ज्यादा लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर से कोरोना वायरस संक्रमण के 1384 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस वायरस के संक्रमण से 27 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटों के दौरान हुई है.
Source : News Nation Bureau