25 लाख दीपों से जगमगा उठी भगवान राम की नगरी अयोध्या, सामने आया वीडियो

राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 21 लाख दीपक जलाए गए. इसके साथ ही भगवान राम की नगरी अयोध्या एक बार फिर कीर्तिमान रचा है

author-image
Ravi Prashant
New Update
ayodhya deepotsav

अयोध्या दीपोत्सव( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

देशभर में रविवार यानी कल धूमधाम से दिवाली मनाई जाएगी. ऐसे में देश के कई हिस्सों से दिल छू लेने वाले वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं. भगवान राम की नगरी अयोध्या की बात करें तो दिवाली के मौके पर इसे इस तरह से सजाया गया है, जो अपने आप में देखने लायक है. सोशल मीडिया पर अयोध्या का वीडियो सामने आया है. ये खूबसूरत वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सरयू किनारे अयोध्या के घाट पहचान में नहीं आ रहे हैं. घाट पर दीपक जल रहे हैं और घाट के किनारे बनी इमारतों पर रोशनी की लड़ियां घाट को बेहद खूबसूरत बना रही हैं. आपको बता दें कि इस बार अयोध्या में 25 लाख दीपक जलाकर रिकॉर्ड बनाया गया. इस दौरान अकेले राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 21 लाख दीपक जलाए गए हैं. 

सीएम योगी हुए शामिल

इस दौरान अकेले राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 21 लाख दीपक जलाए गए. इसके साथ ही भगवान राम की नगरी अयोध्या एक बार फिर कीर्तिमान रचा. आज इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री सीएम योगी शामिल हुए हैं, उनके साथ कई कैबिनेट मंत्री भी नजर आये. वहीं, काशी की तर्ज पर सरयू नदी के तट पर आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आपको बता दें कि दीपोत्सव की शुरुआत साल 2017 से हुई थी.

ये भी पढ़ें- जनवरी 2024 तक तैयार हो जाएगी राम मंदिर की पहली मंजिल

ऑनलाइन सेवाओं के जरिए लोगों जलाए दिये

वहीं कई लोगों ने अपने घरों से बैठकर ही अयोध्या में दीपक जलाए हैं. इसके लिए विशेष इंतजाम किये गये थे. होली अयोध्या नाम के ऐप के जरिए लोगों ने 101 रुपये देकर अपने दीये जलाए हैं. इसके साथ ही कुछ लोगों ने 11 दीयों के लिए 251 रुपये, 21 दीयों के लिए 501 रुपये और 51 दीयों को जलाने के लिए 1,100 रुपये खर्च किए.

किस तारीख को होगी मंदिर का उद्घाटन?

राम मंदिर की पहली मंजिल का उद्घाटन भी अगले साल 22 जनवरी तक होने की उम्मीद है, जब अयोध्या में मंदिर के गर्भगृह में राम लला का अभिषेक होगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस साल 31 दिसंबर तक मंदिर की पहली मंजिल का निर्माण कार्य पूरा करने का फैसला किया है. 

Source : News Nation Bureau

Ayodhya Ram Mandir Ayodhya Ram Temple Ayodhya News Ayodhya deepotsav news
Advertisment
Advertisment
Advertisment