विश्व हिंदू परिषद ने आज कहा 'लव जेहाद' राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए 'बड़ा खतरा' है और जेहादियों के गलत काम पर 'धर्मनिरपेक्ष ब्रिगेड' को पर्दा नहीं डालना चाहिए।
विहिप की ओर से जारी बयान में महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा, 'पूरी दुनिया 'लव जेहाद' साजिश से निपटने के लिए विचार कर रही है, जिसे पश्चिम में 'रोमियो जेहाद' कहा जाता है। अब पूरे देश में इस तरह के काफी उदाहरण सामने आ चुके हैं। जिसे भारत के 'कथित धर्मनिरपेक्ष ब्रिगेड' मानने से इंकार कर रही है और बचा भी रही है।'
जैन का बयान तब आया जब जयपुर के आध्यात्मिक मेले में संगठन के 'लव जेहाद' संबंधित सामग्री वितरित करने पर आपत्ति व्यक्त की गई थी ।
जैन ने कहा कि अगर 'लव जेहाद' जारी रहा तो ये देश के शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के साथ रहने वाले समुदायों के समक्ष खतरा उत्पन्न करेगा।
बता दें कि संगठन ने हिंदू स्प्रिचुअल सोसायटी फेयर के अपने काउंटर पर लव जेहाद को लेकर कथित जागरूकता फैला रहे थे। यहां पर पर्चे बांटे जा रहे हैं जिसमें करीना कपूर की फोटो लगी हुई है। इस पर्चे के सामने आने के बाद कई जनप्रतिनिधियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
इस पर्चे में एक तरफ तो करीना की फोटो बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ करीना की उसी फोटो को बुरका में दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान: विहिप और बजरंग दल ने बांटे पर्चे, बताया- कैसे बचें लव जिहाद से
Source : News Nation Bureau