Advertisment

पूर्वी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी ने किया इस्तीफे की अटकलों को खारिज

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत के थल सेना की कमान संभालने के लिए पूर्वी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पूर्वी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी ने किया इस्तीफे की अटकलों को खारिज

सीनियॉरिटी को नजरदांज कर बनाए गए नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत के थल सेना की कमान संभालने के लिए पूर्वी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। बता दें कि सेना की परपंरा से हटकर केंद्र सरकार ने जूनियर को सेना प्रमुख बनाया ।

Advertisment

जनरल रावत के सेना प्रमुख बनाए जाने पर जनरल बख्शी ने कहा, 'सेना प्रमुख बनने पर बिपिन रावत को पूर्वी कमांड शुभकामनाएं और पूरा समर्थन देता है।'

Advertisment

बख्शी ने अपने इस्तीफे की अटकलों को भी खारिज कर दिया। जनरल बख्शी ने कहा,' मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही इस्तीफे की अटकलों और ट्रोलिंग को बंद करने की अपील करता हूं।'

Advertisment

बता दें की सेना की पारंपरिक चलन को अनदेखा कर पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी औऱ दक्षिण कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरिज की जगह सेनाप्रमुख का पद लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को सौंप दिया गया। सीनियॉरिटी को नजरदांज करने पर दोनों ने अपनी नराजगी भी जताई थी, लेकिन बाद में दोनों जनरल रावत के अधीन काम करने को तैयार हो गए।

Lt General Praveen Bakshi Lt genral Bipin rawat
Advertisment
Advertisment