सीनियॉरिटी को नजरदांज कर बनाए गए नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत के थल सेना की कमान संभालने के लिए पूर्वी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। बता दें कि सेना की परपंरा से हटकर केंद्र सरकार ने जूनियर को सेना प्रमुख बनाया ।
जनरल रावत के सेना प्रमुख बनाए जाने पर जनरल बख्शी ने कहा, 'सेना प्रमुख बनने पर बिपिन रावत को पूर्वी कमांड शुभकामनाएं और पूरा समर्थन देता है।'
बख्शी ने अपने इस्तीफे की अटकलों को भी खारिज कर दिया। जनरल बख्शी ने कहा,' मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही इस्तीफे की अटकलों और ट्रोलिंग को बंद करने की अपील करता हूं।'
बता दें की सेना की पारंपरिक चलन को अनदेखा कर पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी औऱ दक्षिण कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरिज की जगह सेनाप्रमुख का पद लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को सौंप दिया गया। सीनियॉरिटी को नजरदांज करने पर दोनों ने अपनी नराजगी भी जताई थी, लेकिन बाद में दोनों जनरल रावत के अधीन काम करने को तैयार हो गए।