Advertisment

करुणानिधि का निधन: द्रमुक ने एक सप्ताह के शोक की घोषणा की

जुलाई 1969 से करीब आधी सदी तक पार्टी प्रमुख और पांच बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अपने नेता को 'ऐतिहासिक हीरो' बताते हुए द्रमुक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी के सभी कार्यक्रम और आयोजन एक सप्ताह के लिए स्थगित किये जाते हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
करुणानिधि का निधन: द्रमुक ने एक सप्ताह के शोक की घोषणा की

द्रमुक ने एक सप्ताह के शोक की घोषणा की

डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) पार्टी प्रमुख एम करूणानिधि के निधन के बाद द्रमुक ने मंगलवार रात एक सप्ताह लंबे शोक की घोषणा करते हुए कहा कि इस दौरान पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा।

Advertisment

जुलाई 1969 से करीब आधी सदी तक पार्टी प्रमुख और पांच बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अपने नेता को 'ऐतिहासिक हीरो' बताते हुए द्रमुक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी के सभी कार्यक्रम और आयोजन एक सप्ताह के लिए स्थगित किये जाते हैं।

पार्टी कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर पहुंचे हैं।

अलवरपेट स्थित कावेरी अस्पताल से आवास तक करूणानिधि के पार्थिव शरीर के साथ-साथ हजारों की संख्या में द्रमुक कार्यकर्ता साथ चल रहे थे।

Advertisment

इस बीच द्रमुक के कार्यवाहक प्रमुख और करूणानिधि के पुत्र एमके स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है।

स्टालिन ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा, 'मैं पार्टी पदाधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि वे सुनिश्चित करें कि सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से वापस लौटें।'

उन्होंने अनुरोध किया कि कार्यकर्ता ऐसा कोई काम ना करें जिससे दिवंगत नेता का नाम खराब हो या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचे।

Advertisment

और पढ़ें- 94 साल की उम्र में डीएमके नेता एम करुणानिधि का निधन, कई दिनों से थे बीमार, शोक में डूबे समर्थक

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व मौजूदा हालात का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे में कार्यकर्ता उनकी पहचान करें और उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दे।

Source : News Nation Bureau

Tamilnadu Karunanidhi DMK m karunanidhi
Advertisment
Advertisment