शिवराज सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, अब 60 नहीं 62 की उम्र में होंगे रिटायर

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाकर 60 से 62 वर्ष कर दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
शिवराज सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, अब 60 नहीं 62 की उम्र में होंगे रिटायर
Advertisment

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाकर 60 से 62 वर्ष कर दिया है।

शिवराज सरकार ने ये फैसला इसलिये लिये है क्योंकि आरक्षण के कारण होने वाली सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति में सामान्य वर्ग के कर्मचारी उससे वंचित रह जाते थे। सरकार ने इसको ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार ने वरिष्ठता के अनुसार मिलने वाली पदोन्नति का लाभ हर कर्मचारी को दी जा सके, इसे ध्यान में रखते हुए सेवानिवृत्ति की आयु में दो वर्ष की बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है। लिहाजा अब कर्मचारी 60 नहीं बल्कि 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होंगे।'

उन्होंने कहा कि कई बार कर्मचारी अपने सेवा के दौरान निर्धारित पदोन्नति का लाभ नहीं ले पाते और रिटायर हो जाते हैं इसलिए ये फैसला लिया गया।

और पढ़ें: तेजस्वी यादव ने बिहार हिंसा के लिए मोहन भागवत को ठहराया ज़िम्मेदार

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh shivraj-singh-chauhan retirement age
Advertisment
Advertisment
Advertisment