मध्य प्रदेश की नई सरकार की बैठक में किसानों की कर्जमाफी पर मुहर लगा दी गई है. इसके साथ ही तारीख भी तय कर दी गई है. 12 दिसंबर तक के दो लाख रुपये के कर्ज माफ कर दिए गए हैं. जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री जीते पटवारी ने बैठक के बाद शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में किए गए वादे के अनुसार किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ कर दिए गए हैं, किसानों के कर्ज माफ करने की अवधि 12 दिसंबर तक की है.
मंत्रियों ने फैसले का ब्यौरा देते हुए कहा कि कन्यादान योजना के तहत अब 51 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.
राज्य के कृषि मंत्री सचिन यादव ने सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के हर कदम में उनके साथ है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की थी, लेकिन बाद में जो आदेश आया उसमें समय सीमा 30 मार्च थी, जिससे भ्रम पैदा हो गया था और सरकार की खूब किरकिरी हुई थी. भाजपा ने भी कांग्रेस पर किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाया था. अब कैबिनेट ने स्थिति स्पष्ट कर दी है.
Source : IANS