इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा कहां से लाते हैं राहुल गांधी : नरोत्तम मिश्रा

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने कहा था, ''संप्रग सरकार होती तो चीनी सेना को भगाने में 15 मिनट भी नहीं लगते''.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Narottam Mishra

नरोत्तम मिश्रा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान पर तंज कसा है. बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने कहा था, ''संप्रग सरकार होती तो चीनी सेना को भगाने में 15 मिनट भी नहीं लगते''. राहुल गांधी के इसी बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘यह मेरी समझ से परे है कि राहुल गांधी इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा कहां से लाते हैं.’’

ये भी पढ़ें- सीनियर्स से क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं कार्तिक त्यागी, साझा किया अद्भुत अनुभव

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर बीते पांच महीनों से विवाद चल रहा है. चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर  भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के शासनकाल में ‘‘चीन की हमारे देश की सीमा में घुसने की हिम्मत नहीं होती, अगर संप्रग सत्ता में होता तो हमने चीन को वहां से कब का भगा दिया होता, इसमें 15 मिनट नहीं लगते.’’

ये भी पढ़ें- हाथरस को भड़काने के बीच क्या इंसाफ़ की आवाज दब गई? दीपक चौरसिया के साथ देखिया देश की बहस

मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘10 दिन में कर्जा माफ, 15 मिनट में चीन साफ. मैं तो उस गुरु को नमन कर रहा हूं, जिसने इन्हें पढ़ाया है. इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा वह (राहुल) लाते कहां से हैं? यह समझ में नहीं आया मुझे तो.’’

ये भी पढ़ें- कैग की रिपोर्ट पर बोले राहुल गांधी- PM मोदी को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता, लेकिन...

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि यदि उनकी पार्टी इन राज्यों में सत्ता में आएगी तो सरकार बनने के 10 दिन के अंदर दो लाख रूपये तक का किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. मिश्रा को राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया था, जिसमें उन्होंने (राहुल) भारत एवं चीन के बीच सीमा पर तनाव को लेकर केन्द्र की भाजपा नीत राजग सरकार पर निशाना साधा था.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi madhya-pradesh Ladakh Narottam Mishra Indo-China Tension
Advertisment
Advertisment
Advertisment