प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने एयर स्ट्राइक पर सियासत को लेकर विपक्ष पर करारा हमला बोला. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कस ट्वीट पर पीएम मोदी ने पलटवार किया. इशारों में कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा एक नेता ने पुलवामा हमले को दुर्घटना बताया. नामदार परिवार के ये वही खास सिपहसालार हैं, जिन्हें आतंक को बढ़ावा देने वाले शांति दूत नजर आते हैं. ये वही महोदय हैं, जिनको दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी ओसामा भी शांतिदूत लगता था. इसके अलावा वायुसेना के एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वाली विपक्षी पार्टियों पर पीएम मोदी ने जमकर निशाना साधा. जानिए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें:
1) पूरी दुनिया ने कह दिया है कि हिंदुस्तान ने जो किया वो सही किया लेकिन हमारे देश का दुर्भाग्य है कि यहां कुछ ऐसे लोग है जिन्हें ऐसा नहीं लगता: पीएम मोदी
2) जिस पार्टी ने सबसे लंबे समय तक देश पर शासन किया, जिस पार्टी के नेताओं ने हमारी पराक्रमी सेना के हाथ बांधकर रखे, उसके नेता अब हमारे वीर जवानों के सामर्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं. इसमें भी मध्य प्रदेश के एक नेता बहुत आगे नज़र आ रहे हैं: पीएम मोदी
3) दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पीएम मोदी ने पलटवार किया. पीएम मोदी ने कहा कि नामदार परिवार के ये वही खास सिपहसालार हैं, जिन्हें आतंक को बढ़ावा देने वाले शांति दूत नजर आते हैं. ये वही महोदय हैं, जिनको दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी ओसामा भी शांतिदूत लगता था.
4) एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई लेकिन सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है: पीएम मोदी
5) भारत भर में महा-मिलावट करने वाले लोग अब अंतर्राष्ट्रीय महा-मिलावट करने में लगे हैं, सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर महा-मिलावट कर रहे हैं: पीएम मोदी
6) यहां ये लोग मोदी को गाली देते हैं, और वहां पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं: पीएम मोदी
7) भारत भर में महा-मिलावट करने वाले लोग अब अंतर्राष्ट्रीय महा-मिलावट करने में लगे हैं। सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर महा-मिलावट कर रहे हैं: पीएम मोदी
8) कोई सबूत मांगने लगा, तो कोई आतंकियों की लाशों की संख्या पूछने लगा और तो और ये लोग पाकिस्तान को ही शांति का दूत बताने लगे: पीएम मोदी
9) पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने आदिवासियों के हित को हमेशा सबसे ऊपर रखा. वनधन योजना के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है कि जंगल से जो आप उपज लेते हैं उसकी बेहतर कीमत आपको मिल पाए.
Source : News Nation Bureau