महाराष्ट्र: 91 किसानों ने इच्छामृत्यु की मांग की, फसलों की सही कीमत नहीं मिलने से हैं परेशान

महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले में 91 किसानों ने फसलों की सही कीमत नहीं मिल पाने के कारण राज्यपाल और उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: 91 किसानों ने इच्छामृत्यु की मांग की, फसलों की सही कीमत नहीं मिलने से हैं परेशान

महाराष्ट्र के 91 किसानों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की (फोटो: ANI)

Advertisment

महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले में 91 किसानों ने फसलों की सही कीमत नहीं मिल पाने के कारण राज्यपाल और उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है।

किसानों का कहना कि उन्हें फसलों की सही कीमत नहीं मिल पा रही है और सड़क निर्माण के लिए सरकार द्वारा उनसे अधिगृहीत की गई जमीन के लिए उचित मुआवजा नहीं दिया गया।

इन्हीं मांगों को लेकर इन किसानों ने शेतकरी संघर्ष समिति की ओर से पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है।

इसी महीने करीब 30,000 किसानों का समूह नाशिक से लेकर मुंबई तक पूर्ण कर्ज माफी और विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया था जिसके बाद सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था।

सरकार के आश्वासन के बावजूद किसानों का इच्छामृत्यु के लिए राज्यपाल को पत्र लिखना उनकी गंभीर स्थिति को बयां करता है।

बता दें कि इसी महीने सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने इच्छा मृत्यु को दिशानिर्देशों के साथ मंजूरी दी थी। कोर्ट ने कहा था कि मनुष्यों को सम्मान के साथ मरने का हक है।

और पढ़ें: करोड़ों खर्च किए जाने के बाद भी क्यों नहीं बदली बुंदेलखंड की हालात, 200 अफसर का सच आया सामने

Source : News Nation Bureau

maharashtra farmers Maharashtra Farmers euthanasia Buldhana
Advertisment
Advertisment
Advertisment