Advertisment

भारतीय वायुसेना का सुखोई विमान नासिक में क्रैश, बाल बाल बचे पायलट

भारतीय वायुसेना का सुखोई एयरक्राफ्ट बुधवार की सुबह नासिक में क्रैश हो गया। गनीमत यह रही कि एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट सुरक्षित बच गये।

Advertisment
author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भारतीय वायुसेना का सुखोई विमान नासिक में क्रैश, बाल बाल बचे पायलट

सुखोई एस यू-30 एमकेआई क्रैश (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय वायुसेना का सुखोई एयरक्राफ्ट बुधवार की सुबह नासिक में क्रैश हो गया। गनीमत यह रही कि एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट सुरक्षित बच गये।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट सुखोई एस यू-30एमकेआई ट्वीनजेट मल्टीरोल फाइटर नासिक से 25 किलोमीटर दूर पिम्पलगांव बसवंत इलाके में क्रैश हो गया।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि एयरक्राफ्ट सुबह 11.05 मिनट पर क्रैश हुआ था और इसके क्रैश होने की जानकारी पिम्पलगांव पुलिस स्टेशन में सुबह 11.15 बजे मिली।

पुलिस ने बताया कि हादसे से तुरंत पहले दोनों पायलट ने सीट इजेक्टर के जरिए बाहर निकल गए थे, जिससे उनकी जान बच गई।

Advertisment

भारतीय वायुसेना की ओर से इस हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: आपातकाल एक परिवार के सुख के लिए लाया गया- PM मोदी

Source : News Nation Bureau

maharashtra sukhoi su 30mki Sukhoi aircraft crash near Nashik Sukhoi Su 30MKI crashes Indian Airforce
Advertisment
Advertisment