भीमा-कोरेगांव हिंसा: कांग्रेस बोली जातीय हिंसा के लिए RSS जिम्मेदार, सरकार ने कहा- राहुल भड़का रहे आग

लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान की मांग की। उन्होंने कहा, 'समाज में बंटवारे करने के लिए, कट्टर हिंदुत्ववादी, जो वहां आरएसएस के लोग हैं...इसके पीछे उनका हाथ है।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
भीमा-कोरेगांव हिंसा: कांग्रेस बोली जातीय हिंसा के लिए RSS जिम्मेदार, सरकार ने कहा- राहुल भड़का रहे आग

अनंत कुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हिंसा की गूंज बुधवार को संसद के दोनों सदनों में भी सुनाई दी। संसद के दोनों सदनों में इस मसले को लेकर सरकार को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के कड़े तेवर का सामना करना पड़ा।

लोकसभा में जहां कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समेत अन्य विपक्षी दलों ने हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को 'जिम्मेदार' ठहाराया।

वहीं सरकार ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र में जातीय हिंस की 'आग भड़का' रहे हैं।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान की मांग की। उन्होंने कहा, 'समाज में बंटवारे करने के लिए, कट्टर हिंदुत्ववादी, जो वहां आरएसएस के लोग हैं...इसके पीछे उनका हाथ है। उन्होंने यह काम करवाया है।'

खड़गे ने कहा, 'भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज की नियुक्ति होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए। वह चुप्पी नहीं साधे रह सकते हैं। ऐसे मामले पर वह मौनी बाबा बन जाते हैं।'

महाराष्ट्र बंद से जुड़े हर अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

सरकार ने विपक्ष के इन आरोपों पर पलटवार किया। कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस 'फूट डालो और राज करो' के सिद्धांत पर काम कर रही है।

कुमार ने कहा, 'आग को बुझाने के बजाय, भड़काने का काम मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कर रही है। इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा।'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस बांटो और राज करो की नीति इस्तेमाल कर रही है। और सबका साथ, सबका विकास करके नरेंद्र मोदी देश को साथ ले रहे हैं।'

और पढ़ें: महाराष्ट्र हिंसा पर RSS के बोल- नफरत फैलाने की है साजिश

आपको बता दें कि एक जनवरी को आंग्ल-मराठा युद्ध की 200वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुणे के भीमा-कोरेगांव में हिंसा फैल गई थी। इस दौरान एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। दर्जनों गाड़ियां आग के हवाले कर दिया गया।

हिंसा के विरोध में दलित संगठनों ने बुधवार को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। पूरे राज्य में इसका असर देखा जा रहा है। राज्य की फडणवीस सरकार ने युवक की मौत की जांच सीआईडी को सौंपी है। जबकि पूरे हिंसा की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है।

और पढ़ें: केजरीवाल ने बुलाई आप PAC की बैठक, कुमार विश्वास को न्योता नहीं

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हिंसा का मुद्दा बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा में भी गूंजा
  • कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान की मांग की
  • अनंत कुमार ने कहा, कांग्रेस फूट डालो और राज करो के सिद्धांत पर काम कर रही है

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Supreme Court maharashtra bandh Bhima koregaon violence Ananth Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment