महाराष्ट्र सरकार बस दुर्घटना में मरने वाले प्रत्येक पीड़ित परिवार के घर से एक आश्रित को नौकरी देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही चार लाख रुपए भी पीड़ित परिजनों को देने की घोषणा की गई है। रायगढ़ बस दुर्घटना में 30 लोग मारे गए हैं।
वहीं, शिवसेना ने भी प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।
वहीं, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित अंबेनाली घाटी में एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन आज (29 जुलाई) को खत्म हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एनडीआरएफ की टीम ने 30 शव बरामद किए।
और पढ़ें : महाराष्ट्र बस हादसा: अंबेनाली घाट में NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, 30 शव बरामद किये गए
शनिवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक कॉलेज के छात्रों और स्टाफों से भरी बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें 31 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में बस एक शख्स जीवित बच पाया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की सुबह एक एक कृषि कॉलेज के छात्र और स्टॉफ निजी बस से पिकनिक मनाने जा रहे थे उसी वक्त बस असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी।
और पढ़ें : पुणे: मदरसे में यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार मौलाना को 31 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
Source : News Nation Bureau