महाराष्ट्र के किसानों की पूर्ण कर्ज माफी के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने राज्य की वित्तीय सेहत को लेकर चिंता जताई है। फडनवीस ने कहा 39,000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी के बाद राज्य की वित्तीय सेहत पर अगले तीन से चार सालों तक कुछ 'दबाव' बना रहेगा।
फडनवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र की आर्थिक सेहत को देखते हुए 34,000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी का असर राज्य की वित्तीय सेहत पर होगा।' उन्होंने कहा, 'अगले तीन से चार सालों तक राज्य की वित्तीय सेहत पर इसका असर होगा और इस दबाव को झेलना आसान नहीं होगा।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्ज माफी किसानों की समस्या का पूरा समाधान नहीं है। बेशक इससे किसानों की चिंता का समाधान होगा हालांकि उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र में निवेश करना होगा।
महाराष्ट्र ने किसानों के 1.5 लाख रुपये तक के कर्ज को किया माफ, मंत्री-विधायक देंगे एक महीने का वेतन
कर्ज माफी पर बड़ा ऐलान करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के 34,000 करोड़ रुपये के कर्ज को माफ कर दिया है। सरकार ने किसानों के 1.5 लाख रुपये तक के कर्ज को पूरी तरह से माफ कर दिया गया है।
घोषणा के मुताबिक, 'सरकार ने 89 लाख किसानों के 1.5 लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने का फैसला लिया है और इसके लिए वह बैंकों से कर्ज लेगी।' इसके साथ ही वक्त पर कर्ज अदा करने वाले किसानों को सरकार करीब 38 हजार रुपये की रियायत भी देने की घोषणा की गई है।
राज्य सरकार की इस घोषणा के बाद राज्य के 40 लाख किसान पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री नायडू का विवादित बयान, किसानों की कर्ज़माफी बन गया है फैशन, लेकिन ये अंतिम समाधान नहीं
HIGHLIGHTS
- कर्ज माफी के बाद देवेंद्र फडनवीस को सताने लगी राज्य के वित्तीय सेहत की चिंता
- फडनवीस ने कहा 39,000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी के बाद राज्य की वित्तीय सेहत पर तीन से चार सालों तक दबाव बना रहेगा
Source : News Nation Bureau