कांग्रेस राज्यसभा सांसद राजीव सातव का शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) से निधन हो गया है. राजीव सताव का पिछले कुछ दिनों से पुणे के जहांगीर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी है. सुरजेवाला ने राजीव सातव की मौत पर दुख जताते हुए लिखा, 'निशब्द ! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज.. राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी. अलविदा मेरे दोस्त ! जहाँ रहो, चमकते रहो !!!'
निशब्द !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 16, 2021
आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज...
राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी.
अलविदा मेरे दोस्त !
जहाँ रहो, चमकते रहो !!! pic.twitter.com/5N94NggcHu
बता दें कि राजीव सातव की 25 अप्रैल तक उनकी हालत स्थिर थी. 25 अप्रैल को कुछ परेशानी आने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और तीन दिनों बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. बता दें कि राजीव सातव महाराष्ट्र से राज्य सभा के सदस्य थे. इससे पहले वो लोकसभा सांसद थे. बता दें कि 2014 के चुनावों में वे महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित हुए थे.
और पढ़ें: राहत : घटे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 3.11 लाख नए बीमार, 4077 मौतें
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि राज्य में संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 80,000 के स्तर को पार कर गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को हुई 695 मौतों की तुलना में, राज्य में मरने वालों की संख्या 265 की संख्या के साथ से बढ़कर शनिवार को 960 दर्ज की गई, जिसके बाद महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 80,512 हो गई, जो देश में सबसे अधिक है.
हालांकि ताजा मामलों की संख्या 50,000 के स्तर से नीचे 34,848 पर दर्ज की गई, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 53,44,063 हो गई है. इस बीच, शनिवार को 62 लोगों की मौत के साथ ही देश की वाणिज्यिक राजधानी में मरने वालों की कुल संख्या 14,164 हो गई है. यहां फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या शुक्रवार को 519,254 थी जो घटकर शनिवार को 494,032 हो गई है.
राज्य में 59,073 पूरी तरह से ठीक हो चुके मरीज घर लौट गए, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 47,67,053 हो गई है, जबकि रिकवरी रेट में और सुधार हुआ है और यह अब 89.02 प्रतिशत हो गई है.