कृषि कर्ज पूरी तरह से माफ किए जाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र में किसान एक बार फिर से सड़क पर हैं। ऑल इंडिया किसान सभा नेतृत्व में किसानों का जत्था नासिक से मुंबई आ रहा है।
किसानों का यह विरोध प्रदर्शन मंगलवार को शुरू हुआ है। राज्य में किसान लंबे समय में कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं।
महाराष्ट्र की सियासत में किसानों का कर्ज माफी एक बड़ा मुद्दा रहा है। यही वजह रही की राज्य की सत्तारुढ़ बीजेपी-शिवसेना की सरकार ने सत्ता में आने के साथ ही किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया था।
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की कर्ज माफी का यह फैसला वैसे समय में लिया था, जब मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन हिंसक रूप ले चुका है और पुलिसिया कार्रवाई में करीब 7 किसान मारे जा चुके थे और महाराष्ट्र में भी किसान सड़कों पर थे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस इससे पहले 34,000 करोड़ रुपये के कर्ज को माफ करने का फैसला कर चुके हैं। इस माफी योजाना के तहत किसानों के 1.5 लाख रुपये तक के कर्ज को पूरी तरह से माफ कर दिया गया है।
और पढ़ें: लव जेहाद: SC ने पलटा हाई कोर्ट का फैसला, हादिया और शफीन की शादी वैध
HIGHLIGHTS
- कृषि कर्ज पूरी तरह से माफ किए जाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र में किसान एक बार फिर से सड़क पर हैं
- किसानों का यह विरोध प्रदर्शन मंगलवार को शुरू हुआ है। राज्य में किसान लंबे समय में कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं
Source : News Nation Bureau