महाराष्ट्र में 'लेटर वॉर': मंदिर के मसले पर फिर घिरी उद्धव सरकार

मंदिर खोलने को लेकर शुरू हुए 'लेटर वॉर' के बाद बीजेपी भी इस मसले को अपने लिए एक सुनहरा मौका मान रही है, जब शिवसेना के हिंदुत्व के एजेंडे को चुनौती दी जा सकती है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Maha Governor Bhagat Singh Koshyari

कोरोना काल में मंदिर खोले जाने पर फिर आमने-सामने उद्धव-भगत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार की सिरमौर शिवसेना के लिए अब उसका हिंदुत्व वोट बैंक बचाए रखना ही भारी चुनौती साबित हो रहा है. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में मंदिर खोलने के मुद्दे पर शिवसेना (Shivsena) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) और राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी (Bhagat singh Koshyari) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. मंदिर खोलने को लेकर शुरू हुए 'लेटर वॉर' के बाद बीजेपी भी इस मसले को अपने लिए एक सुनहरा मौका मान रही है, जब शिवसेना के हिंदुत्व के एजेंडे को चुनौती दी जा सकती है. इस बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिये कोश्‍यारी पर निशाना साधा है. सामना में लिखा गया है, 'बीजेपी (BJP) का पेट दुख रहा है इसलिए संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को भी प्रसव पीड़ा हो, ये गंभीर है.' 

यह भी पढ़ेंः PM Modi ने कलाम को किया याद, कहा - राष्ट्र नहीं भूल सकता योगदान

'उद्धव सरकार ने हिलाया राजभवन'
मंदिर खोलने के संबंध में राज्‍यपाल कोश्‍यारी की ओर से मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी गई चिट्ठी के बाद शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखा गया है, 'महाराष्‍ट्र में बार और रेस्टॉरेंट खुल गए हैं. लेकिन प्रार्थना स्थल क्यों बंद हैं? आपको मंदिरों को बंद रखने के लिए कोई दैवीय संकेत मिल रहा है क्या? या आप अचानक सेक्युलर हो गए हैं? ऐसा सवाल राज्यपाल ने पूछा था. इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल की धोती ही पकड़ ली और उनके राजभवन को हिलाकर रख दिया.'

यह भी पढ़ेंः सुन्नी वक्फ बोर्ड विदेशी फंड से कराएगा अयोध्या में मस्जिद का निर्माण

बीजेपी चाहती है सूबे में खुलें मंदिर
गौरतलब है कि राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर राज्यपाल कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी, उसके बाद नया विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, बीजेपी महाराष्‍ट्र में मंदिर खोलने के लिए आंदोलन कर रही है. राज्यपाल ने अपनी चिट्ठी में मुख्यमंत्री के हिंदुत्व पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि 'क्या आप अचानक से सेक्युलर हो गए?' राज्यपाल की ऐसी भाषा पर शिवसेना और कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. शिवसेना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस मामले में चिट्ठी लिखकर उनसे राज्यपाल कोश्यारी को हटाने की गुजारिश कर सकती है.

यह भी पढ़ेंः पुलिस वाले ने रोकनी चाही कार...ड्राइवर ने तेज कर दी रफ्तार, देखिए फिर क्या हुआ

शिवसेना के हिंदुत्व पहचान को बीजेपी ने ललकारा
ऐसे में महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के चलते बंद पड़े धर्मस्‍थलों को खुलवाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी और सीएम उद्धव ठाकरे के 'लेटर वॉर' के बीच बीजेपी इसे अपने लिए 'सुनहारा मौका' मान रही है, क्योंकि राजनीतिक जानकारों की मानें तो मंदिरों को खुलवाने को लेकर हो रही लड़ाई से शिवसेना के हिंदुत्व की साख दांव पर है, ऐसे में बीजेपी हर हाल में इस मुद्दे को और ज्यादा भुनाने की कोशिश कर रही है. वजह यह है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भले ही शरद पवार की अगुवाई वाले एनसीपी और कांग्रेस के साथ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार का नेतृत्व किया है, लेकिन वह समय-समय पर शिवसेना के भगवा एजेंडे को पुनर्जीवित करते रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः बारिश से जुड़े हादसों में 31 की मौत, मुंबई में आज रेड अलर्ट

राम मंदिर शिलान्यास समारोह में जाना चाहते थे उद्धव
शिवसेना से जुड़े एक नेता के मुताबिक, अयोध्या में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया था, तब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए उत्सुक थे. हालांकि वह इस समारोह में नहीं जा सके थे. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के नवंबर में किसी समय अयोध्या जाने की संभावना है, क्योंकि उद्धव ठाकरे को लगता है कि समय-समय पर वह हिंदुत्व का बिगुल फूंककर बीजेपी को परेशानी में रख सकते हैं.

BJP maharashtra महाराष्ट्र सरकार Udhav Thackeray ShivSena Hindutva भगत सिंह कोश्यारी governor bhagat singh koshyari उद्धव ठाकरे सरकार Letter War लेटर वॉर
Advertisment
Advertisment
Advertisment