स्टांप पेपर घोटाला: मौत के एक साल बाद अब्दुल करीम तेलगी बरी, 7 आरोपी हुए आरोप मुक्त

स्टांप पेपर घोटाला मामले में अब्दुल करीम तेलगी और अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया है. सबूतों के अभाव में नासिक कोर्ट ने सुनाया फैसला.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
स्टांप पेपर घोटाला: मौत के एक साल बाद अब्दुल करीम तेलगी बरी, 7 आरोपी हुए आरोप मुक्त

स्टांप पेपर घोटाला मामले में अब्दुल करीम तेलगी बरी

Advertisment

स्टांप पेपर घोटाला मामले में अब्दुल करीम तेलगी और अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया है. नासिक की एक अदालत ने करोड़ों के फर्जी स्टांप पेपर घोटाला मामले में सोमवार यानी 31 दिसंबर को यह फैसला सुनाया. अब्दुल करीम तेलगी की मौत के बाद उस पर से आरोप हटा लिए गए थे. महाराष्ट्र के बहुचर्चित फर्जी स्टांप घोटाला मामले में प्रमुख आरोपी अब्दुल करीम तेलगी समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया था पर कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया गया. 

सोमवार को इस मामले की सुनवाई कर रहे जिला न्यायधीश पी आर देशमुख ने यह फैसला सुनाया.

इसे भी पढ़ें : राज्यसभा में विपक्ष प्रवर समिति के पास भेजना चाहता है तीन तलाक विधेयक

गौरतलब है कि केस की सुनवाई के दौरान ही करोड़ों रुपये के जाली स्टाम्प पेपर घोटाले के आरोपी अब्दुल करीम तेलगी का पिछले साल अक्टूबर में बेंगलुरु के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया था. उसके शरीर के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. स्टांप घोटाला मामले में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और कर्मचारियों पर आरोप था.

Source : News Nation Bureau

maharashtra Stamp paper scam case Abdul Karim Telgi Nashik court
Advertisment
Advertisment
Advertisment