महाराष्ट्र के चिपलून में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का पिलर ढह गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं है. हालांकि, क्रेन मशीन क्षतिग्रस्त हो गई. मुंबई-गोवा निर्माणाधीन हाईवे के क्षतिग्रस्त का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. न्यूज एजेंसी की ओर से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि फोर-लेन हाईवे का एक हिस्सा अचानक से भरभरा कर गिरता है और आसपास की सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही हो रही है. हालांकि, हादसे में किसी के जान को खतरा नहीं हुआ. सिर्फ हाईवे के निर्माण कार्य में लगी क्रेन मशीन क्षतिग्रस्त हो गई. जब फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा तो आसपास के लोग एकदम घबराकर भागने लगे.
Source : News Nation Bureau