Advertisment

पालघर साधु हत्याकांड में महाराष्ट्र पुलिस ने दायर किया हलफनामा, CBI जांच का किया विरोध

पालघर में दो साधुओं की निर्मम हत्या के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने हलफनामा दायर किया है. महाराष्ट्र पुलिस ने सीबीआई जांच की मांग का विरोध किया है.

author-image
nitu pandey
New Update
palghar

पालघर साधु हत्याकांड में महाराष्ट्र पुलिस ने दायर किया हलफनामा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पालघर में दो साधुओं की निर्मम हत्या के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने हलफनामा दायर किया है. महाराष्ट्र पुलिस ने सीबीआई जांच की मांग का विरोध किया है. पुलिस ने कहा कि याचिका खारिज होने के साथ याचिकाकर्ता पर जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए. राज्य CID गहन जांच के बाद पहले ही दो चार्जशीट दायर कर चुकी है. इन चार्जशीट को भी कोर्ट में जमा कराया गया है.

महाराष्ट्र पुलिस ने हलफनामा में कहा कि अपराध को रोकने में / ज़िम्मेदारी के निर्वहन में जिनकी लापरवाही पाई गई, उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच गई. विभागीय जांच में दोषी पाए गएअस्सिटेंट पुलिस इस्पेक्टर आनंदराव शिवाजी काले को सर्विस से बर्खास्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें:रिया चक्रवर्ती की शिकायत को लेकर विकास सिंह ने कहा- यह कोशिश जांच को गुमराह करने की है

-इसके अलावा असिस्टेंट पुलिस सब इंस्पेक्टर रविन्द्र दिनकर सालुंनखे और हैडकांस्टेबल नरेश ढोंडी को कंपलसरी रिटायरमेंट दिया गया है.

-इसके अलावा लापरवाही के दोषी 15 दूसरे पुलिसकर्मियों को दो इस तीन साल के लिए न्यूनतम सेलेरी देने दिए जाने का दंड दिया गया है.

और पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को नॉलेज इकोनॉमी बनाने पर दिया जोर

6 अगस्त को हुई पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस से इस मामले में दायर चार्जशीट मांगी थी. साथ ही इस मामले में लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की ब्यौरा भी मंगा था.

वहीं, वकील शशांक शेखर झा और साधुओं के रिश्तेदारों और जूना अखाड़ा के साधुओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट में CBI /NIA जांच की मांग की गई है.

Source : News Nation Bureau

Maharashtra Police palghar sadhu murder case
Advertisment
Advertisment