वडोदरा में शिंदे और फडणवीस की मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म

सूत्र बता रहे हैं कि इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में भाजपा ने शिंदे गुट के साथ सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Shinde Fadnavis

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद कयास शुरू.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

महाराष्ट्र के सियासी संकट पर बीजेपी परदे के पीछे से निगाह रखे हुए है. चर्चा है कि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच शुक्रवार को वडोदरा में देर रात मुलाकात हुई है. यह भी जानकारी मिली है कि गृह मंत्री अमित शाह भी उस वक्त वडोदरा में थे. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि शिंदे-देवेंद्र की मुलाकात में अमित शाह शामिल थे या नहीं. इस तरह की चर्चाओं के उठते ही कयास लगने शुरू हो गए हैं कि शिवसेना से बगावत करने के बाद शिंदे जल्द ही भाजपा को अपने समर्थन का ऐलान कर सकते हैं.

देर रात हुई मुलाकात
सूत्र बता रहे हैं कि इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में भाजपा ने शिंदे गुट के साथ सरकार बनाने की तैयारी तेज कर दी है. असम के गुवाहाटी में शिवसेना के 38 बागी विधायकों के साथ डेरा जमाए एकनाथ शिंदे ने गुजरात जाकर वडोदरा में भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. बताते हैं कि रात साढ़े 10 बजे देवेंद्र फडणवीस मुंबई से निकले थे. दोनों नेता चार्टर प्लेन से वडोदरा पहुंचे थे. एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से निकले थे. ये भी जानकारी सामने आ रही है कि दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे बातचीत हुई.

यह भी पढ़ेंः हम ही असली बाबासाहेब की शिवसेना हैं, बागी खेमे का दावा

उद्धव ठाकरे भी एक्शन लेने की तैयारी में
उधर, शिवसेना भी शिंदे गुट पर एक्शन लेने की तैयारी कर चुकी है. शिंदे समेत 16 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना का अनुरोध स्वीकार किया और शिंदे गुट को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने के लिए सोमवार तक का समय दिया है. हालांकि इसके बाद गुवाहटी में कैंप कर रहे शिंदे और उनके समर्थक विधायकों ने कानूनी पहलुओं पर राय-मशविरा करना शुरू कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • दोनों नेता चार्टर फ्लाइट से पहुंचे थे वडोदरा
  • दोनों के बीच लगभग दो घंटे हुई बातचीत
Devendra fadnavis amit shah अमित शाह Eknath Shinde maharshtra crisis देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र संकट Vadodra Meeting वडोदरा बैठक
Advertisment
Advertisment
Advertisment