महाराष्ट्र सरकार : महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में शनिवार सुबह एक बड़ा ट्विस्ट आ गया, जब सुबह करीब 8 बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके साथ उनके साथ अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद शपथ ली है. उनके साथ उनके साथ अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद शपथ ली है. राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार को क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है. बता दे कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 8 बजकर 9 मिनट पर शपथ ली जबकि इसके तीन घंटे पहले ही राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाया गया.
शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिवसेना और कांग्रेस से बातचीत में काफी वक्त जाया हो रहा था. और वैसे भी तीन दलों का एक साथ सरकार बनाने से बेहतर था कि बीजेपी के साथ जाकर महाराष्ट्र को स्थिर सरकार दें.
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 154 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. रविवार को ही स्पेशल सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट कराने के लिए अनुरोध किया.
सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे, वेणुगोपाल, अहमद पटेल को दिल्ली बुलाया. कल देर शाम तक दिल्ली में हो सकती है बैठक. महाराष्ट्र के प्रभारी है खड़गे.
Source :