देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में रविवार को फूड पॉइजनिंग से 20 से ज्यादा यात्री बीमार पड़ गए। गोवा से मुंबई आ रही तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों ने फूड पॉइजनिंग की शिकायत की।
फूड पॉइजनिंग की खबर मिलते ही चिपलुन स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। बीमार यात्रियों को लाइफ केयर हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत अभी स्थिर बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह नाश्ता करने के बाद लोगों को दिक्कत शुरू हुई। करीब 300 यात्रियों को नाश्ता दिया गया था। ट्रेनों में खाना आईआरसीटीसी मुहैया कराती है। खाने में वेज और नॉन वेज दोनों होता है। इस घटना के बाद आईआरसीटीसी ने जांच शुरू कर दी है।
तेजस ट्रेन का हाल ही में उद्घाटन हुआ है। यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से और गोवा के करमाली के बीच चलती है। तेजस भारतीय रेल की प्रीमियम ट्रेन में से एक है।
रेलवे ने अलग-अलग सुविधाओं और श्रेणियों के लिए तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस गाड़ियों की शुरूआत की है।
और पढ़ेंः पिछले 7 सालों में तीनो रेलवे जोन ने रेल हादसों की जांच के लिए बनाई 111 समितियां
Source : News Nation Bureau