बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) के खिलाफ महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में किसानों की विधवाओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने तनुश्री के पोस्टर को भी जलाया. विरोध-प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि नाना पाटेकर ने हमें एक भाई के रूप में मदद की है. उसके खिलाफ ऐसे आधारहीन आरोप अस्वीकार्य हैं.
Maharashtra: Widows of farmers in Yavatmal's Pandharkavada staged a protest against Tanushree Dutta yesterday. They also burnt Dutta's pictures. A protester said, "Nana Patekar has helped us as a brother & such baseless allegations against him are unacceptable." pic.twitter.com/XyDpNcrzL3
— ANI (@ANI) October 6, 2018
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर साल 2008 में एक फिल्म के सेट पर अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर मामला दर्ज कराया है. तनुश्री के वकील एन सात्पुते ने बताया कि तनुश्री ने 2008 में नाना पाटेकर, गणेश आचार्य और फिल्म के निर्देशक और निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने तनुश्री के वाहन पर हमले की घटना का मामला दर्ज करके उसे मूर्ख बना दिया था. इसमें किसी के नाम का जिक्र नहीं किया गया था.
Tanushree Dutta had tried to lodge an FIR against Nana Patekar, Ganesh Acharya&the director&producer of the movie in '08 but police made fool of her by registering a case only against the incident of attack on her vehicle&didn't mention anyone's name: N Satpute,Tanushree's Lawyer pic.twitter.com/SkhRkHrCoe
— ANI (@ANI) October 6, 2018
तनुश्री के वकील का कहना है कि वो मराठी नहीं जानती है, इसलिए इस बात से अंजान थी. इसके अलावा, वह इन लोगों के कारण हुए उत्पीड़न को लेकर अवसाद में भी थी. अब तनुश्री ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और मामला दर्ज कराने का फैसला किया.
Since she doesn't know Marathi she was unaware of it. Moreover, she was also in depression due to the harassment that she had undergone due to these people. Now that Tanushree has recovered she decided to take action®istered a case against them:Satpute,Tanushree Dutta's Lawyer pic.twitter.com/yZ9iabubpJ
— ANI (@ANI) October 6, 2018
इसके आगे तनुश्री के वकील सात्पुते ने जानकारी देते हुए कहा कि मामला आईपीसी के सेक्शन 354, 354 (ए), 34 और 509 के तहत दर्ज किया गया है. हमारे पास इस घटना का सबूत है और यदि पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम उच्च न्यायालय जाएंगे.'
The case has been registered under section — 354, 354 (A), 34 and 509 of IPC. We have all evidence of the incident and we will move to High Court if proper action is not taken by police: Nitin Satpute, Tanushree Dutta's Lawyer pic.twitter.com/aSHH7EfXoO
— ANI (@ANI) October 6, 2018
गौरतलब है कि नाना पाटेकर ने तनुश्री के आरोप खारिज करते हुए उन्हें नोटिस भेजा है. तनुश्री और नाना पाटेकर के इस विवाद में बॉलीवुड भी दो भागों में बंटा नजर आ रहा है. कोई तनुश्री के पक्ष में बोल रहा है तो कोई नाना पाटेकर के. सच्चाई क्या है वो तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
और पढ़ें : तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
Source : News Nation Bureau