Gwalior Fire Breakout: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक घर में आग लग गई. आग तीन मंजिला इमारत में लगी है. आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. उन्होंने कड़ी मश्कक्त के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है. घटना ग्वालियर शहर के बहरोड़ापुर इलाके की है. जानाकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के बिल्डिंग मेें भीषण आग लगी थी. घटना के दौरान बिल्डिंग में सभी लोग सो रहे थे. फायर ब्रिगेड के अधिकारी अतिबल सिंह का कहना है कि आग तीसरी मंजिल पर स्थित रोसई घर में लगी थी.
आग की लपटें देख पड़ोसियों ने दी जानकारी
मौके पर पहुंचे अधिकारी के अनुसार, आग का कारण रसोई घर में शॉर्टसर्किट है. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे इमारत में फैल गई. आग में एक पिता और उनकी बेटियां झुलस गईं. आग में झुलसने से तीनों की मौत हो गई. तीनों की पहचान हो गई है. आग देख उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन वे लोग बाहर निकल नहीं पाए और आग में जिंदा जल गए.
अधिकारी का कहना है कि जब आसपास के लोगों ने बिल्डिंग में आग की लपटें देखीं तो उन्होंने पुलिस और दमकल को जानकारी दी. सूचना मिलते ही वायुसेना स्टेशन के अग्निशमन विभाग के अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दीवार तोड़ी और घर में घुस गए.
यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक पर बोले राहुल गांधी, सरकार व्यापम को पूरे देश में फैलाने का काम कर रही
बेटा-पत्नी रिश्तेदार के घर पर थे
वायुसेना के दमकल विभाग के अधिकारियों ने घर में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की. हालांकि, तब तक पिता और उनकी बेटियां दम तोड़ चुकी थी. हालांकि, दमकल अधिकारियों ने दो घंटे से अधिक समय में आग पर काबूू पा लिया. मृतक के बड़े भाई सुरेश गुप्ता का कहना है कि उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तुरंत वे भी मौके पर पहुंच गए.
उन्हें दुख है कि वे अपने भाई और दोनों भतीजियों को नहीं बचा पाए. घटना के वक्त उनका मृतक का बेटा और पत्नी रिश्तेदार के घर पर थे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मृतकों की पहचान
- विजय गुप्ता, 45 (पिता)
- अंशिका गुप्ता, 17 (बेटी)
- यशिका गुप्ता, 14 (बेटी)
यह भी पढ़ें- आरक्षण कानून पर नीतीश सरकार को बड़ा झटका, HC ने संशोधन को किया खारिज
Source : News Nation Bureau