Advertisment

Video: मेजर गोगोई का खुलासा, 'जरूरी था पत्थरबाज को गाड़ी से बांधना वरना कई लोग मारे जाते'

कश्मीर घाटी में एक स्थानीय युवक को जीप पर बांधकर मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करने वाले सेना के मेजर नितिन गोगोई पहली बार मीडिया के सामने आए और अपनी बात कही है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Video: मेजर गोगोई का खुलासा, 'जरूरी था पत्थरबाज को गाड़ी से बांधना वरना कई लोग मारे जाते'

कश्मीरी युवको को ढ़ाल बनाने वाले सेना के मेजर गोगोई ने दी सफाई (फाइल फोटो)

Advertisment

कश्मीर घाटी में एक स्थानीय युवक को जीप पर बांधकर मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करने वाले सेना के मेजर नितिन गोगोई पहली बार मीडिया के सामने सफई दी है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाज को गाड़ी से बांधना जरूरी था वरना कई लोगों की जान खतरे में आ जाती।

मेजर गोगोई ने नौ अप्रैल का जिक्र करते हुए बताया, 'उस दिन मतदान केन्द्र को कुछ लोगों ने घेर लिया था। जब वह मतदान केन्द्र पहुंचे तो देखा कि महिला और बच्चे सेना पर पत्थर फेंक रहे है। सेना पर वह लोग पट्रोल बम फेंक रहे थे।'

उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से लगातार कह रहा था कि हम सिर्फ स्थानिय लोगों को बचाने आए हैं तभी मैंने देखा कि एक आदमी भारत विरोधी नारे लगा रहा था। मेरे साथी ने कहा कि हमें फायरिंग करनी चाहिए लेकिन मैंने मना कर दिया।'

इससे निपटने के लिए और स्थानीय लोगों को बचाने के लिए हमने पत्थरबाजी करने वाले फारुख अहमद डार को पकड़ लिया और जीप के आगे बांध दिया।

और पढ़ें: ऊंचे स्तरों से लुढ़के शेयर बाज़ार, सेंसेक्स-निफ्टी में मुनाफावसूली जारी

फारुख अहमद डार को जीप पर बांधने के बाद वह अपनी टीम के साथियों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे और जवानों की जान बचाई।

आपको बता दे कि सेना प्रमुख बिपिन रावत ने गोगोई को आतंकवाद निरोधी कार्रवाई के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) पुरस्कार से नवाजा है। इस पुरस्कार को लेकर राजनीतिक विवाद तूल पकड़ चुका है।

और पढ़ें: आईटी उद्योग में भर्तियों में 24 फीसदी गिरावट: सर्वेक्षण

Source : News Nation Bureau

kashmir Stone Pelters Major Gogoi
Advertisment
Advertisment