पिछले 10 सालों के ये हैं 10 बड़े नक्सली हमले

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पिछले 10 सालों के ये हैं 10 बड़े नक्सली हमले

नक्सली हमले में मारे गए जवान (फाइल फोटो)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए हैं। यह दो महीने में दूसरी बड़ी वारदात है। पिछले महीने की 11 तारीख को भी नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया था जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे।

बता दें कि पिछले कई सालों से लगातार ही ऐसे हमले होते आए हैं जिनमें जवानों को निशाना बनाया गया। ऐसी वारदातों के बावजूद सरकार की तरफ से उठाए गए कदम नाकाफी साबित हुए हैं। आज हम आपको ऐसे ही 10 बड़े हमलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कई जवान नक्सलियों के हमलों में शहीद हो गए।

और पढ़ें: सुकमा नक्सली हमले में सीआरपीएफ जवान शेर मोहम्मद ने बताई आंखों-देखी

यहां पढ़िए 10 बड़े हमले

1. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के ताड़मेटला में 6 अप्रैल 2010 को पैरामिलेट्री फोर्स हुआ हमला देश में अबतक का सबसे बड़ा नक्सली हमला था। इस हमले में सीआरपीएफ के 75 जवान शहीद हो गए थे। हमले में नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए थे।

2. 25 मई 2013 को नक्सलियों ने हमला कर 25 कांग्रेस नेताओं की हत्या की थी। इन नेताओं में पूर्व राज्यमंत्री महेंद्र कर्मा भी शामिल थे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष नंद कुमार पटेल भी इस हमले में मारे गए थे। यह हमला दर्भा जिले में हुआ था। यह हमला झीरम घाटी हमले के नाम से जाना जाता है।

3. 15 फरवरी 2010 में ईस्टर्न फ्रंटियर राइफल्स के जवानों के कैंप पर नक्सली ने अटैक किया था। इस हमले में 24 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला पश्चिम बंगाल के सियालदह में हुआ था।

4. ओडिशा के बालिमेला में नक्सली हमले में के दौरान 38 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला 29 जून 2008 में हुआ था। नक्सलियों ने इस दौरान एक बोट पर हमला किया था जिसमें 4 पुलिस अधिकारी और 60 कमांडोज मौजूद थे।

और पढ़ें: सुकमा के बाद झारखंड में नक्सली हमला, तीन CRPF जवान घायल

5. 29 जून 2010 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमले में 26 सीआरपीएफ के जवान मारे गए थे। यह हमला इस साल का सबसे बड़ा हमला था।

6. नक्सलियों ने 16 जुलाई 2008 को 21 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। इस हमले में नक्सलियों ने लैंडमाइन्स का इस्तेमाल किया था। इस हमले में पुलिसकर्मियों की पूरी बस को बम से उड़ा दिया गया था। यह हमला ओडिशा के मलकानगिरी जिले में हुआ था।

7. 11 मार्च 2014 को छत्तीसगढ़ के झीरमघाटी से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने एक और बड़ा हमला किया था। इस हमले में 15 जवान शहीद हो गए थे। इस दौरान एक ग्रामीण की भी हमले में मौत हुई थी।

8. 8 अक्टूबर 2009 को महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में नक्सलियों ने लाहेरी पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। घात लगाकर किए गए इस हमले में 17 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

और पढ़ें: सुकमा के नक्सली हमले में CRPF के 25 जवान शहीद, पीएम ने कहा व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत

9. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 12 मार्च 2017 को नक्सलियों ने अटैक किया था जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे।

10. 12 अप्रैल 2014 को नक्सलियों ने बीजापुर और दरभा घाटी में आईईडी ब्लास्ट में 5 जवान समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 7 मतदानकर्मी शामिल थे। इस दौरान नक्सलियों ने एक एंबुलेंस को अपना शिकार बनाया था।

HIGHLIGHTS

  • पिछले दो महीनों में हुई है यह दूसरी बड़ी वारदात
  • पिछले 10 सालों में गई है सैकड़ों जवानों की जान

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh CRPF personnel Naxal attacks major naxal attacks
Advertisment
Advertisment
Advertisment