Advertisment

मेनका गांधी ने जेटली को लिखा खत, सैनिटरी नैपकिन को किया जाए टैक्स फ्री

मेनका गांधी ने जेटली से मांग की है कि पर्यावरण के अनुकूल और जैविक तरीके से नष्ट किए जा सकने वाले सैनिटरी नैपकिनों को 100 फीसदी टैक्स फ्री कर दिया जाए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मेनका गांधी ने जेटली को लिखा खत, सैनिटरी नैपकिन को किया जाए टैक्स फ्री

मेनका गांधी ने जेटली को लिखा खत, सैनिटरी नैपकिन को किया जाए टैक्स फ्री

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मांग की है कि पर्यावरण के अनुकूल और जैविक तरीके से नष्ट किए जा सकने वाले सैनिटरी नैपकिनों को 100 फीसदी टैक्स फ्री कर दिया जाए।

Advertisment

मेनका गांधी ने अरुण जेटली को इस बात के लिए पत्र लिखकर अवगत करवाया है। लोकसभा सांसद सुष्मिता देव के मेनका गांधी को अपने चेंज.ओआरजी की याचिका पेश किए जाने के कुछ दिन बाद यह पत्र सामने आया है।

माना जाता है कि जेटली को लिखे अपने पत्र में मेनका ने याचिका को मिली भरपूर प्रतिक्रिया का भी जिक्र किया है। चेंज.ओआरजी पर 2.1 लाख लोगों इस बात को लेकर हस्ताक्षर किए हैं।

इसे भी पढ़ेंः महिला उत्पीड़न पर मेनका गांधी का भरोसा, ट्विटर #HelpmeWCD पर भेजें शिकायत, जल्द होगी कार्रवाई

Advertisment

सैनिटरी नैपकिनों को पूरी तरह से टैक्स फ्री बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी की सांसद सुष्मिता देव ने मांग की थी जिसका समर्थन कई सदस्यों ने किया है। सुष्मिता देव ने 25 फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक पत्र लिखा था, जिसमें सैनिटरी पैड पर कर हटाने के लिए अनुरोध किया गया था।

इसे भी पढ़ेंः मेनका गांधी ने जे.पी. नड्डा को लिखा खत, बेवजह सिजेरियन ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों का नाम बताकर किया जाए शर्मिंदा

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • सैनिटरी नैपकिनों को 100 फीसदी किया जाए टैक्स फ्री
  • मेनका गांधी ने अरुण जेटली को लिखा खत

Source : News Nation Bureau

GST Arun Jaitley sanitary napkins maneka gandhi
Advertisment
Advertisment