Advertisment

मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे INDIA ब्लॉक के चेयरपर्सन, जल्द होगा ऐलान

नीतीश कुमार के संयोजक बनने से इनकार करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर सभी दलों में सहमति बनी है. हालांकि, खडगे के नाम की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
khardge

मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव से पहले 28 दलों से मिलकर बना इंडिया गठबंधन को जल्द ही संयोजक या चेयरपर्सन मिलने जा रहा है. नीतीश कुमार के संयोजक बनने से इनकार करने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का नाम 'इंडिया' गठबंधन के चेयरपर्सन के रूप में तय माना जा रहा है.  इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि नीतीश कुमार के संयोजक बनने से इनकार करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर सभी दलों में सहमति बनी है. हालांकि, खडगे के नाम की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है. पिछले काफी दिनों ने गठबंधन के चेयरपर्सन को लेकर खींचतान चल रही थी. दरअसल, शनिवार को इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक हुई है. इसमें सीट शेयरिंग और संयोजक के नाम तय होना था. 

शनिवार को इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में 10 दलों के नेता शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक कि इस बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गाया , लेकिन स्वयं नीतीश कुमार ने इसके लिए लालू यादव के नाम की पेशकश कर दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव जी सबसे वरिष्ठ हैं. उन्हें गठबंधन का संयोजक बनाया जाना चाहिए. 

Source : News Nation Bureau

INDIA Alliance INDIA alliance logo Mallikarjun Kharge rahul gandhi on india alliance Mallikarjun Kharge demands
Advertisment
Advertisment
Advertisment